14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में रोजगार का संकट गहराया: भाकपा

गरीब अमीर के बीच बढ़ रही खाई

फोटो:-19- बैठक में मौजूद वरीय सदस्य. प्रतिनिधि, अररिया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम लोकल नगर कमेटी अररिया का दूसरा सम्मेलन सोमवार को कॉमरेड ब्रजेश कुमार व अनिता देवी की संयुक्त अध्यक्षता में आंबेडकर कॉलोनी वार्ड संख्या 07 स्थित जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई. सम्मेलन से पूर्व सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. सम्मेलन सत्र शुरू करने से पूर्व पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने शोक सभा का आयोजन किया. सम्मेलन सत्र का उद्घाटन पार्टी के पूर्व बिहार राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार के द्वारा किया गया. पार्टी का इतिहास व पार्टी के द्वारा देश में किया गये कार्य पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया में गठन 2017 में हुआ. लेकिन बहुत कम समय में अररिया नगर व जिला में काफी मजबूती के साथ विस्तार हुआ है. खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी विश्वास है कि नगर व जिला में पार्टी का पूरा विकास होगा. उन्होंने कहा कि आज जो आम आदमी के हालात हैं. बेरोजगारी, महंगाई के कारण गरीब-अमीर के बीच खायी काफी बढ़ती जा रही है. गरीब पहले से और ज्यादा गरीब होता जा रहा है. वहीं अमीर पहले से और अमीर होते जा रहे हैं. देश में रोजगार का भयंकर संकट गहराता जा रहा है. उन्होंने देश, दुनिया के वर्तमान हालात पर भी बोले. सम्मेलन में विगत दिनों हुए पार्टी का कार्य प्रतिवेदन नगर सचिव कॉमरेड चंद्रशेखर पासवान के द्वारा पेश किये गये. विगत 03 वर्षों में नगर कमिटी पार्टी के द्वारा किये गये कार्य को विस्तार से बताया. सम्मेलन में अररिया नगर कमेटी से जुड़े सभी शाखाओं के पार्टी सदस्यों ने भाग लिया. ————————————– एमएससीसी फारबिसगंज ने एसीए ब्लू को हराया फोटो:-20-दोनों टीम के खिलाड़ी. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में सोमवार को 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच एमएससीसी फारबिसगंज व एसीए ब्लू अररिया के बीच खेला गया. एमएससीसी फारबिसगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 08 विकेट खोकर 238 रन बनाये. वहीं एमएससीसी फारबिसगंज की तरफ से खेलते हुए हर्ष कुमार ने 86 रन, कुमार स्वातविक ने 42, मनीष कुमार ने 24 रन का योगदान अपने टीम को दिया. एसीए ब्लू अररिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निशार अहमद ने 03 विकेट, विजय कुमार ने 02 विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी एसीए ब्लू अररिया की टीम ने 30 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 162 रन ही बना पायी. एसीए ब्लू अररिया की तरफ से अमरजीत ने 36 रन, साहिल 32 रन व निशार ने 26 रन बनाये. एसीए ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार ने 04 विकेट, नवनीत व अभिषेक ने 01-01 विकेट चटकाये. इस मैच में एमएससीसी फारबिसगंज ने 76 रन से जीत दर्ज की. बताया गया कि इस मैच में मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार को बनाया गया. वहीं मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व तनवीर आलम थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें