10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण

अतिक्रमण की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप

22-प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने का प्रशासनिक प्रयास लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत भोरहर हाट पहुंचकर हाट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. अतिक्रमण मुक्त करने की जानकारी मिलते ही कुछ दुकानदारों द्वारा डर से अपने घर व दुकानों को हटाने लगे. जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि हाट की जमीन पर किये अतिक्रमण को खाली कराया गया है. वहीं बताया कि लगातार बिहार सरकार की चिन्हित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. मौके पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.

…………

शिशु भारती ने मनाया वार्षिकोत्सव

23- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

शहर के एसके रोड छुआपट्टी में अवस्थित शिक्षण संस्थान शिशु भारती ने 59वां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया. इस अवसर पर विद्यालय के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद अभिभावकों गणमान्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के डिप्टी कमांडेंट दीपक शाही, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नगर पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, संजय कुमार, विद्यालय के चेयरमैन हरिहर बांयवाला, ललिता बांयवाला, सचिव अनुराग बांयवाला, मालविका बांयवाला, निदेशक कुणाल केडिया, प्राचार्य शशि कांत देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों ने गणेश वंदना स्वागत नृत्य से किया. मौके पर बच्चों द्वारा बंगाली डांस, गरबा नृत्य, रानी लक्ष्मी बाई जीवंत नाट्य सहित अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर अनुव्रत ग्रुप के द्वारा डिजिटल एडिक्शन पर जागरूक किया. कार्यक्रम का सफल संचालन प्रणव झा व रिया शर्मा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,एसएसबी 56 वीं बटालियन के उप सेनानायक दीपक शाही ने वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़ एक प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की तारीफ की. इस मौके पर शिक्षक श्यामानंद झा, रमेश झा, अजय कुमार झा, मोहन साहू, अनुरंजन झा, बिनोद कुमार यादव, आदित्य झा, अनीता बायवाला, प्रमिला ठाकुर, खुशी सरकार, रुपेश कुमार झा, पूनम कुमारी शर्मा, गीता देवी, गीता दास, ऋतू झा, ट्विंकल जैन, सुशील कुमार, महताब अंसारी, हेमंत कुमार, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजलि, राजू मालाकार, मो मिकाइल अंसारी, कृष्णा मालाकार, श्रवण कुमार, श्रावणी डे, रविंद्र कुमार, अभय कुमार सहित अन्य कार्यक्रम के सफलता को लेकर सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें