काली मेला सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

जाम की समस्या से परेशान थे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:16 PM

16- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के हॉस्पिटल रोड को फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले काली मेला मुख्य सड़क के किनारे फुटपाथ पर दुकान लगा कर किये गये अतिक्रमण को नगर परिषद के नगर प्रबंधक शशि आनंद के नेतृत्व में नप के कर्मियों ने अतिक्रमण मुक्त कराया. शुक्रवार को नप के कर्मी नप के सिटी प्रबंधक काली मेला रोड में पहुंच कर सड़क के किनारे फुटपाथ पर सब्जी आदि का दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए सड़क के किनारे से दुकानों को हटवा कर सड़क के किनारे स्थित फुट पाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया. बताया जाता है कि उक्त मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या से लोगो को निजात दिलाने को लेकर एसडीओ के निर्देश के आलोक में नप ईओ सूर्यानंद सिंह व नगर प्रबंधक शशि आनंद के नेतृत्व में नप कर्मियों ने ये अतिक्रमण मुक्ति अभियान चला कर सड़क के किनारे स्थित फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया. मौके पर नप के गजेंद्र प्रसाद सिंह, नप कर संग्रहकर्ता संजय जायसवाल सहित नप के अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version