खवासपुर बाजार से हटाया गया अतिक्रमण
लोगों ने की प्रशासन की प्रशंसा
20.प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र स्थित खवासपुर बाजार में शुक्रवार को एसडीओ शैलजा पांडे के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद सिंह, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. इस संबंध में सीओ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार खवासपुर बाजार में सड़क की अतिक्रमित भूमि को खाली कराया गया. उन्होंने बताया कि खवासपुर बाजार में सार्वजनिक सड़क के दोनों किनारे स्थानीय दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसे जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ कर खाली कराया गया. सीओ ने बताया कि इससे पूर्व 22 जनवरी को वे अपनी मौजूदगी में सड़क की अतिक्रमण भूमि को स्वेच्छता से खाली करने के लिए माइकिंग करवाया था. जिसके लिए लोगों को दो दिन का समय दिया गया था. लेकिन उक्त बात पर किसी के द्वारा अमल नहीं किया गया. जिसके कारण अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया. लोगों ने इसको लेकर प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है