ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र पहुंचे इंजीनियर
संस्था से कराया संक्षिप्त परिचय
फोटो-17-उर्मिला बहन को पुस्तक भेंट करते सिविल इंजीनियर.
प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र में अररिया के सिविल इंजीनियर राजीव रंजन के पधारने पर राजयोगिनी उर्मिला बहन ने उन्हें इस संस्था का संक्षिप्त परिचय देते कहा कि परमपिता शिव परमात्मा ने ज्ञान का कलश नारी के ऊपर दिया है. माताएं व कन्याएं ही स्वर्ग का द्वार खोलेंगे. इसलिए इस संस्था का नाम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय है. माता को शिव शक्ति का सम्मान देकर उनके माध्यम से परमात्मा शिव विश्व परिवर्तन का कार्य कर रहे हैं. राजयोग के अभ्यास से ही सकारात्मक परिवर्तन संभव है. मौके पर बैंक कर्मी संजय गुप्ता, फुलमणि बहन, बबलू गोस्वामी, सागरी बहन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
फारबिसगंज में श्री रानी सती भादो महोत्सव कल, तैयारी पूरी
फारबिसगंज.श्री दादी जी महिला मंडल द्वारा आगामी 02 व 03 सितंबर को स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में दो दिवसीय भादो महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय रानी सती भादो महोत्सव के पहले दिन 02 सितंबर,सोमवार की सुबह स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी से निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. जबकि उसी दिन संध्या बेला में दादी जी की चौदस की ज्योत व बंगाल के कालियागंज के नामचीन भजन गायक साजन शर्मा द्वारा अपने सहयोगी कलाकारों संग उपस्थित भक्तों पर भजनों की अमृतवर्षा की जायेगी. 03 सितंबर, मंगलवार की सुबह से रानीसती मंदिर में जात व दोपहर में सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है