सिकटी. लोकसभा चुनाव में मतदान करने अपने पैतृक गांव आये अभियंता मनोज कुमार झा के घर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी हुई. हालांकि पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा, पुलिस मौके से खाली हाथ बैरंग लौट गयी. रविवार की देर रात इंजीनियर मनोज कुमार झा लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने पैतृक गांव सोहगमाडो पहुंचे थे, इसकी जानकारी सार्वजनिक थी, सोमवार की देर रात बरदाहा थाना पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार श्री झा के घर पहुंच छापेमारी की. इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ नही लगा व बैरंग वापस लौट गयी. जानकारी हो कि इंजीनियर मनोज झा, डेरूआ पंचायत के मुखिया संतोष झा के बड़े भाई है जो बिहार सरकार के सहायक अभियंता के पद पर राज्य मुख्यालय में कार्यरत हैं. मामले में जानकारी देते हुए बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि इंजीनियर मनोज कुमार झा के द्वारा मतदाता को किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए रुपये बांटा जा रहा है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी तो की गई कुछ बरामद नहीं हुआ. वहीं इंजीनियर मनोज झा की मानें तो उनका कहना है कि वे मतदान करने के लिये रविवार की देर रात को हीं पटना से अपने पैतृक सोहांगमडो गांव पहुंचे थे. रात वह अपने घर के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे, देर रात्रि बरदाहा पुलिस आई व उनके अनुज मुखिया संतोष झा को जगाया व सर्च वारंट दिखा कर सहयोग करने को कहा जबकि जांच के क्रम में पुलिस के हाथ खाली रहे. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने इस घटना को निंदनीय बताया व बदनाम करने के लिए जानबूझ कर छापेमारी कार्रवाई की गई, जिससे इंजीनियर व उनके मुखिया भाई को बदनाम किया जा सके
आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो गिरफ्तार
कुर्साकांटा.
इंस्टाग्राम सोशल साइट्स पर धर्म विशेष की देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कुर्साकांटा पुलिस के साथ डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दो युवकों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते दर्ज प्राथमिकी के वादी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि विगत दिनों इंस्टाग्राम सोशल साइट्स पर विशेष धर्म के देवी देवताओं पर आपत्ति जनक पोस्ट का मामला सामने आया. जिसे लेकर कार्रवाई की गई है. इस मामले में दो युवकों जिसमें डहुआबाड़ी निवासी मो मंसूर का पुत्र 23 वर्षीय मो मासूम तो मरातीपुर बाड़ी टोला निवासी मो मुसफाक का 21 वर्षीय पुत्र मो इश्तियाक शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी को दो एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां से मेडिकल जांच के उपरांत बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है