भूमि की उपलब्धता करायें सुनिश्चित: जिलाधिकारी
डीएम ने की समीक्षा
प्रतिनिधि, अररिया जिले में राजस्व व भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने परिमार्जन प्लस, ऑनलाईन दाखिल-खारिज, अभियान बसेरा-2, आधार सिडिंग, लोक भू-अतिक्रमण, एलपीसी, सीडब्लूजेसी-एमजेसी-एलपीए के लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने ऑगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण व पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें. बैठक में मुख्य रूप से राज्य सभा, लोक सभा, विधान सभा, विधान परिषद के प्रश्न, ई-मापी, सरजमीनी सेवाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परिमार्जन प्लस में किये गये आपत्तियों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार सभी संबंधित अंचलाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत सरकार भवन के लिये भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. मौके पर अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. ————— केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक दिवस समारोह का डीएम ने किया उद्द्घाटन फोटो:38–कार्यक्रम का उदघाटन करते जिलाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया केंद्रीय विद्यालय अररिया में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह का उद्द्धाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार ने की. जिलाधिकारी सह- अध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय अनिल कुमार के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.मौके को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने ईमानदारी, निरंतरता व सकारात्मक्ता के साथ सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया. अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने कव्वाली व गरवा नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस अवसर पर विद्यालय ने अपने पत्रिका “युगवाहिका ” का विमोचन जिला पदाधिकारी सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है