21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरापंथ भवन में मनाया गया पर्यावरण शुद्धि दिवस

गीतिका प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध

फोटो:31-मुनि श्री के हाथों पुस्तक प्राप्त करते मुख्य पार्षद विजय मिश्रा, उप मुख्य पार्षद गौतम साहित सहित अन्य. प्रतिनिधि, अररिया आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि आनंद कुमार जी कालू ठाणा-2 के सानिध्य में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण शुद्धि दिवस के रूप में अणुव्रत समिति के तत्वावधान तेरापंथ भवन अररिया कोर्ट में मनाया गया. कार्यक्रम का आरंभ मुनि के महामंत्रोच्चार के साथ हुआ. पर्यावरण शुद्धि दिवस पर आधारित स्वस्थ -साधक, मार्गदर्शक बन बड़ों के आगे की भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया. अतिथियों का अणुव्रत समिति के संरक्षक सागरमल चिंडालिया ने स्वागत किया. तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा आचार्य महाश्रमण की रचित गीतिका मानव की जीवन शैली संयम से भावित हो अणुव्रत चेतना गीत से मंगलाचरण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद विजय मिश्र व उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि अणुव्रत का एक प्रमुख प्रकल्प है पर्यावरण शुद्धि, इस प्रकल्प के तहत लोगों में पर्यावरण शुद्धि के प्रति जागरूकता लाने के लिये संयम की चेतना जरूरी है. मुनि श्री ने कहा कि पर्यावरण शुद्धि बीसवीं सदी के आखिरी दो-तीन दशकों का नारा है, पर्यावरण है क्या पृथ्वी ? पानी, वायु, वनस्पति व प्राणी यह सब मिलकर हीं पर्यावरण का निर्माण करते हैं. तेरापंथ सभा के अध्यक्ष धर्मचंद जी चोरडिया, सभा मंत्री राजू दुधेडिया, अणुव्रत समिति के संरक्षक सागरमल चिंडालिया, पूर्व उपाध्यक्ष महावीर अग्रवाल, संगठन मंत्री राजेश बेगवानी, तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री प्रदीप चिंडालिया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता बेगवानी, ज्ञानशाला की ज्ञानार्थी दिशा बेगवानी आदि ने पर्यावरण शुद्धि पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी. कार्यक्रम में नेपाल बिहार के पूर्व अध्यक्ष भैरू दान भूरा व हनुमान मल चोराडिया द्वारा जैन दुपट्टा व साहित्य देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रीना देवी भूतेडिया, राजू राम व दीपांकर दासगुप्ता भी उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन अनुव्रत समिति के मंत्री नितिन दूगड़ ने किया. अणुव्रत समिति के अध्यक्ष भंवर लाल बेगवानी ने आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा तेरापंथ भवन में पौध रोपण किया गया. —————- स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित फोटो:32- स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा बनाया गया आकर्षक टेंट व प्राथमिक उपचार केंद्र. प्रतिनिधि, फारबिसगंज हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड बिहार राज्य के राष्ट्रीय संगठन आयुक्त एसएन सुमन के नेतृत्व में शहर के एसके रोड छुआ पट्टी में अवस्थित शिक्षण संस्थान शिशु भारती के परिसर में स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया .प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के स्काउट एंड गाइड के 67 बच्चों को टेंट, पिचिंग, कुकिंग, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण सहायक स्काउट मास्टर सुशील कुमार व गाइड कैप्टन खुशी कुमारी के द्वारा दिया गया. इस मौके पर स्काउट एंड गाइड लीडर पलक कुमारी, जनवी कुमारी, वैभवी कुमारी, गौरव चौहान, आदित्य कुमार, आशीष कुमार, कशिश कुमारी, शिवांगी प्रिया सहित अन्य के नेतृत्व में स्काउड एंड गाइड के बच्चों ने विद्यालय परिसर में आपदा आने पर कम समय में कैसे टेंट बना कर लोगों के जान माल की क्षति को कैसे कम किया जा सकता है व लोगों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे सुरक्षित रख कर उसका उपचार व उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुये भोजन उपलब्ध कराया जा सकता है व अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की जा सकती है. प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन विद्यालय के निदेशक कुणाल केडिया, सचिव हरिहर बायवाला, ललिता बायवाला, चिकित्सक डॉ एसके लाहा, युवा समाजसेवी इंजीनियर आयुष अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने पहुंच कर प्रशिक्षण ले रहे स्काउट एंड गाइड के बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में मोहन साहू, अजय झा, रमेश झा, विनोद कुमार, आदित्य कुमार, श्यामानंद झा, हेमंत राज, पूनम देवी सहित अन्य प्रशिक्षण शिविर के सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय हो कर लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें