अगले तीन दिनों के दौरान जिले के तापमान में 2 से 3 डिग्री वृद्धि का अनुमान
आज सिकटी में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान
देर रात व सुबह घना कोहरा छाये रहने की संभावना, आज सिकटी में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान प्रतिनिधि, अररिया जिले में अगले तीन दिनों के दौरान औसत तापमान में 02 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है. इस दौरान सुबह व देर रात घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को जिले के सिकटी प्रखंड में सबसे अधिक ठंड महसूस की गयी. सिकटी का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान जिले का न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. ——– डेमू ट्रेन में बोगी कम रहने के कारण जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे हैं यात्री -1 प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनएफ रेलवे के जोगबनी कटिहार रेल खंड पर चलने वाली डेमू ट्रेन में बोगी के कम रहने व बढ़ती भीड़ के कारण यात्रियों को जान को जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा बुधवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर देखा गया. दोपहर के समय जोगबनी से कटिहार जाने वाली डेमू ट्रेन संख्या 07560 के पहुंचते ही ट्रेन पर चढ़ने के लिए बढ़ती भीड़ के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ा. बढ़ती भीड़ के कारण कई यात्री ट्रेन पर चढ़ नहीं पाये जबकि रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ सअनि प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह स्वयं पहुंच कर ट्रेन के मुख्य गेट पर लगी भीड़ को हटवा कर ट्रेन पर चढ़ने वाले यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने में लगे रहे बावजूद इसके कई यात्री नही चढ़ पाये. जानकारों का माने तो डेमू ट्रेन में कभी 11 बोगी आता है और कभी 08 बोगी आता है बोगी 08 आये या 11 दोनो स्थिति में यात्रियों के बढ़ते भीड़ के सामने ये बोगी कम पड़ जाता है.स्था नीय बुद्धिजीवियों ने रेल प्रशासन से रे यात्रियों के हित मे डेमू ट्रेन में बोगी को बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है