अररिया: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस बैठक में अररिया अनुमंडल के सभी थाने के थाना प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में एसडीपीओ श्री कुमार ने पहले सभी थाना के प्रभारियों से गत माह में दर्ज हुए मामले के बारे में जानकारी ली. साथ ही गत माह कितने कांडों का निष्पादन हुआ व कितने की गिरफ्तारी हुई इसकी भी जानकारी ली. एसडीपीओ श्री कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि इस माह में पुराने सभी केस व वारंट का निष्पादन कर लें.
थाना में दर्ज मामले के वारंटी को गिरफ्तारी की दिशा में पहल करें. उन्होंने कहा कि लंबित पड़े कुर्की-जब्ती का भी निष्पादन कर लें. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि किस आइओ के द्वारा अच्छा काम हुआ है उसका फीडबैक लेकर पुरस्कार के लिए अनुशंसा करते हैं व जिसका काम अच्छा या संतोषजनक नहीं रहने पर उसको दंडित करने के लिए भी अनुशंसा करते हैं. आगे विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पुलिस कर्मी को जागृत करना है व किसके विरुद्ध सीसीए लगना है इसका भी फीडबैक लिया गया है.
सभी थानाध्यक्ष को प्रखंड से चुनाव के लिए कितने बूथ बनाये गये हैं, उसकी भी जानकारी देनी है. ताकि सेंसिटिव बूथों पर विशेष निगाह बनी रहे. इस बैठक में जिले के सभी थाने के थाना प्रभारी में महिला थनाध्यक्ष रीता कुमारी, जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, आरएस ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार, बैरगाछी ओपीध्यक्ष हरेंद्र कुमार के अलावे अनुमंडल के सभी थाना व ओपीध्यक्ष मौजूद थे.