लंबित कांडों का करें निष्पादन

थानाध्यक्ष ने दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:46 PM
an image

फोटो:50- थाना के कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित करते थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, फारबिसगंज आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह थाना परिसर में अवस्थित अपने कार्यालय कक्ष में थाना में पदस्थापित सभी कनीय पुलिस पदाधिकारियों व कांड के अनुसंधानकर्ता के साथ बैठक कर लंबित कांडो की समीक्षा करते हुये अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के संधारण पर चर्चा करते हुये कई दिशा निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित एक-एक कनीय पुलिस पदाधिकारी सह कांडों के अनुसंधानकर्ता से बारी-बारी से उनके पास लंबित कांडों के संदर्भ में जनाकारी लेते हुए लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनि अरविंद कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, एसडी सिंह, अमित राज, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपक कुमार, राजीव कुमार सिंह, राजा बाबु पासवान, सिंपी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शंभु सिंह, थानाध्यक्ष के रीडर ध्रुव कुमार सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. —————- जीविका दीदियों ने कार्यालय में जड़ा ताला फोटो:49- कार्यालय में कार्य कर प्रथम पक्ष की जीविका दीदी अपना ताला लगाती हुई प्रतिनिधि, अररिया दीप जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ अररिया सदर की दर्जनों दीदियों व जीविका केडर ने अपनी मांगों के साथ नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित जेसीबी नहर समीप जीविका कार्यालय में तालाबंदी कर घेराबंदी की. इसकी जानकारी मिलने पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में कई एसआई दर्जनों सदल-बल, 112 पुलिस वाहन के साथ पहुंचकर ताला खुलवाया. मिली जानकारी के अनुसार कुछ पंचायत की जीविका दीदी दो खेमे में बंट गई है. पहले खेमे अपने संघ की मांगों को नहीं मानते हुये कार्यालय में कार्य कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान दूसरे खेमे में मौजूद जीविका दीदी ने कार्यालय में तालाबंदी से पूर्व तोड़फोड़ करते हुए भीतर में कार्य कर रही जीविका दीदीयों के साथ मारपीट भी की, फिर तालाबंदी की. जिसमें इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष को दी गयी. जानकारी मिलने पर शाम के करीब साढ़े 04 बजे नगर थाना की दर्जनों पुलिस ने जीविका कार्यालय पहुंचकर ताला खुलवाया व अंदर फंसी पहले खेमे के जीविका दीदी को बाहर निकलवाया. साथ हीं कार्यालय के मेन गेट पर पहले से ताला रहने के बावजूद दूसरा ताला भी पुलिस के समक्ष जड़ा गया है. इसको लेकर दोनों पक्षों ने विभाग व थाना को अलग अलग आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उक्त जीविका दीदी का कहना है कि विभाग पहले 1500 रुपये मासिक वेतन दे रहा थी. अब बढ़ाने की जगह घटाकर 1200 रुपये कर दी है. कार्यालय क्षेत्र के केडर कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे थे. इसमें अधिकांश लोग हड़ताल से वापस आ चुके है. इसी दौरान बाहरी कुछ असमाजिक तत्व के लोग कार्यालय में तालाबंदी कर दिये थे. जिसमें डीएम को जानकारी मिलने पर सख्त निर्देश देते हुये ताला खुलवाया गया व भविष्य में ऐसा वापस न करने का आदेश दिया गया है. बावजूद कुछ केडर व जीविका दीदियों ने शुक्रवार को एक बार पुनः तालाबंदी कर दी. जिसमें नगर थाना को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुये तालाबंदी को खुलवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version