योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाना प्राथमिकता
नये बीडीओ ने किया योगदान
1अररिया. अररिया मुख्यालय प्रखंड में नव नियुक्त बीडीओ अनुराधा ने कहा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं में तेजी लाना व अधूरे योजनाओं को पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया की चार दिन पूर्व मैंने यहां बीडीओ के रूप में योगदान किया है. उन्होंने बताया कि बीडीओ के रूप में मेरी यहां पहली पोस्टिंग है. मुझे योगदान के बाद ऐसा महसूस हुआ की यहां के लोग व निर्वाचित त्रि-स्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि काफी अच्छे हैं. जिनके सकारात्मक सहयोग से विकास योजना में तेजी लाई जायेगी. बीडीओ ने बताया की अररिया अन्य जिला की तुलना में काफी पिछड़ा है. यहां काम करने की काफी संभावना है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यहां बेहतर कार्य किया जा सकता है. उन्होंने कहा की जिस पंचायत में विकास की गति धीमी है. उसमें मुखिया व पंचायत सचिव को सक्रिय कर काम को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा की प्रखंड में मुख्य रूप से अधूरे पीएम आवास को पूर्ण कराना, डब्लूपीओ स्वच्छता कार्यक्रम को पूर्ण कराना, जल-नल योजना पर विशेष ध्यान देते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का आपूर्ति कराना है. बीडीओ अनुराधा ने कहा की अररिया प्रखंड को बिचौलिया मुक्त बनाकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा. —————— मारपीट में पांच लोग घयाल पलासी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में नयानगर श्यामपुर गांव का हीना प्रवीण, चौरी गांव का निमलाल मंडल, दौलती देवी, फुलेश्वरी देवी व डेहटी गांव का सवीना शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————— दो बच्चों को सांप ने डसा पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांवों के दो बच्चों सांप ने डस लिया. जिससे दोनों बच्चे कबैया गांव का 10 वर्षीय तुफान व डेहटी गांव का 13 वर्षीया सोनी कुमारी बेहोश हो गयी. दोनों बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त दोनों बच्चे खतरे से बाहर है इलाज जारी है. —————– युवक ने खाया जहर पलासी. प्रखंड क्षेत्र के भीमा गांव के ललानंद मंडल ने घरेलू विवाद में जहर खा लिया, जिससे वह बेहोश हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने इलाज किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है