Loading election data...

आयुष्मान कार्ड निर्माण में रूचि नहीं लेने वाले 17 सीएससी संचालकों से पूछा स्पष्टीकरण

आयुष्मान कार्ड निर्माण में नहीं ली थी रूचि

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:02 PM

प्रतिनिधि, अररिया जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लाभ से आच्छादित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया जारी है. आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर विभिन्न पीडीएस दुकानों को नजदीकी सीएससी से टैग किया गया है. आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर सीएससी संचालक के कार्यों की प्रखंड स्तर पर नियमित समीक्षा की जा रही है. समीक्षा के क्रम में सिकटी प्रखंड अंतर्गत 17 सीएचसी संचालक द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण में रूचि लेने की शिकायत पर बीडीओ सिकटी द्वारा सभी संबंधित सीएचसी संचालकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अपने-अपने सीएचसी क्षेत्र में संबंधित पीडीएस दुकान से समन्वय स्थापित करते हुए योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है. आयुष्मान कार्ड निर्माण में रूचि नहीं लेने वाले सभी सीएचसी संचालकों लक्ष्य अनुरूप कार्य संपादित नहीं किये जाने की स्थिति उनके लॉगइन आईडी बंद करने के लिये जिलाधिकारी व जिला नोडल पदाधिकारी सीएससी से लिखित शिकायत करने की चेतावनी दी गयी है. जानकारी मुताबिक बीते एक सप्ताह से सिकटी प्रखंड कार्यालय से बार-बार दूरभाष पर मामले में संसूचित किये जाने के बावजूद संबंधित सीएचसी संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण में किसी तरह की कोई रूचि नहीं दिखाई गयी. सिकटी प्रखंड में कुल 94 हजार पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. सीएचसी संचालकों के उदासीन रवैया के कारण कार्ड निर्माण की गति प्रभावित हो रही है. इसे लेकर बीडीओ सिकटी आयुष्मान कार्ड निर्माण में उदासीन सीएचसी संचालकों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए प्रखंड के 17 सीएससी संचालकों को कड़ी चेतावनी दी. सिकटी की तरह ही जिले के अन्य प्रखंडों में भी आयुष्मान कार्ड निर्माण में उदासीन सीएससी संचालकों को चिह्नित करते हुए उनका सीएससी आर्ठ को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है. भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 06 से दो भैंस व दो भैंस का बच्चा की चोरी की घटना घटित हुई है. इस बाबत पीड़िता रंजू देवी के लिखित आवेदन पर रानीगंज थाना कांड संख्या 350/24 दर्ज किया गया है. मामले में दो नामजद व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version