बंद पाये गये खाद दुकानदारों से पूछा स्पष्टीकरण

जांच के नाम सभी ने कर दिया दुकानों को बंद

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:48 PM

फोटो-27- निर्मेध एजेंसी भुतहा में स्टॉक की जांच करते डीएओ. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को डीएओ गौरव प्रताप सिंह ने लाइसेंसी खाद दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बंद पाये गये दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगते हुए चेतावनी दी है कि पाये गये दुकानों के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नही होने पर लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. इस मामले में उन्होंने बताया कि प्रखंड के भुतहा स्थित निर्मेध ऐजेंसी ही खुला पाया गया. जिसके निरीक्षण में स्टॉकपंजी से लेकर गोदाम तक निरीक्षण में किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली. जबकि शेष दुकानदार द्वारा मंगलवार को अचानक निरीक्षण की सूचना मिलते ही सबों ने किसी न किसी समस्या को दर्शाते हुए दुकान बंद रखा, जिससे इन दुकानों में अनियमितता की संभावना जताई जा सकती है. मामले में जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में जितने भी खाद दुकानदार भाग खड़े हुए उसे निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की कार्रवाई की गई है. वहीं एक अन्य दुकान में मिली अनियमितता को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है. ———- दुर्गा मंदिर में चोरी, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड के मां दुर्गा मंदिर पकड़ी में सोमवार रात्रि चोरों ने मंदिर का ताला तोडकर करीब 50 हजार रुपये से ज्यादा के जेवरात आदि की चोरी कर ली. इस घटना को लेकर पूर्व मुखिया राजेश मौआर के द्वारा पलासी थाना में चोरों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में श्री मौआर ने कहा है कि सोमवार रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड कर मां दुर्गा देवी का चांदी का मुकुट तीस भर, सोना मांग टीका दो पीस,सोना की टिकली दो पीस, स्पीकर, दान पेटी, चांदी का त्रिशूल, घड़ी आदि चोरी कर ली. ———– बाल विवाह एक गंभीर समस्या फोटो-28- बाल विवाह पर रोक को लेकर अंचल कर्मी ने ली शपथ. प्रतिनिधि, भरगामा बाल विवाह आज भी समाज में व्याप्त एक गंभीर समस्या है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व उनके उज्ज्वल भविष्य को गहरा आघात पहुंचाती है. इसे समाप्त करने के लिए सरकार व सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी दिशा में एक प्रभावशाली कदम उठाते हुए भरगामा राजस्व पदाधिकारी रविराज ने अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राजस्व पदाधिकारी ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रथा न केवल बच्चों के विकास में बाधा उत्पन्न करती है. बल्कि उन्हें उनके अधिकारों से भी वंचित कर देती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर काम करना होगा. शपथ ग्रहण समारोह में कर्मचारियों ने बाल विवाह निषेध अधिनियम का सख्ती से पालन करने व इसके खिलाफ समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया. इसके साथ ही, उन्होंने यह वादा किया कि संदिग्ध मामलों की जानकारी मिलने पर वे तुरंत कार्रवाई करेंगे व जरूरतमंद परिवारों को उचित सहायता प्रदान करेंगे. शपथकर्ताओं में राजस्व पदाधिकारी रविराज, गौतम कुमार, जालिन्दर कुमार, मनीष कुमार, शाहनवाज हुसैन,शशि कुमार यादव, शिवलाल मुर्मू,अमरेंद्र झा,संदीप कुमार, हेम नारायण व अन्य कर्मी मौजूद थे. ———— महिलाओं ने नाला निर्माण की लगायी गुहार फोटो-29: प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर से प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत कुबेर टोला वार्ड संख्या 13 की दर्जनों महिलाओं ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीओ शैलजा पांडेय से मिल कर उनसे कुबेर टोला में नाला गुहार लगायी. महिलाओं ने कहा कि कुबेर टोला वार्ड संख्या 13 शहर व अनुमंडल कार्यालय से सटे है. यहां नही रहने के कारण ना केवल उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है बल्कि गंदा पानी घर के आंगन में या आसपास में ही गड्ढा में जमा रहने के कारण मच्छरों का प्रकोप से परेशान है. यही नही नाला का पानी सड़क पर आ जाने के कारण शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड से अनुमंडल कार्यालय जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को भी परेशानी होती है.मुखिया सहित कोई भी जनप्रतिनिधि उनलोगों के इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नही है केवल उन्हीं से उम्मीद है कि उनके प्रयास से नाला का निर्माण हो सकता है.इस मौके पर ग्रामीणों में मुन्नी देवी,सुनीता देवी,रानी देवी,सरिता देवी,रेणु देवी,सोनी देवी,राम कुमारी देवी, कलावती देवी,अनुराधा देवी,सुनीता देवी,दुर्गा देवी,ललिता देवी,शकुंतला देवी,चंद्रिका देवी,राम कुमार पूर्वे,दीपक कुमार ठाकुर,अमित कुमार शर्मा,रवि कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे. ……………. अररिया में छह जेएम बने फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अररिया. न्यायमंडल अररिया में पदस्थापित सभी छह सेकेंड क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात व मिथिलेश कुमार दास को फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बनाया गया है. यह आदेश पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर हुआ है. यह जानकारी प्रभारी प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के हवाले से जिला जज सिरिस्तेदार सह प्रशासन प्रभारी श्यामबिहारी सिंह ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version