बाइक चोरी कर नेपाल बेचने वाले नेटवर्क का हुआ उद्भेदन

गिरफ्तार आरोपी के पाकेट से पुलिस ने मास्टर चाबी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 7:09 PM
an image

– आधा दर्जन से अधिक चोर इस गिरोह में है शामिल प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ महलगांव थाना क्षेत्र के भूना मजगामा पंचायत के रजवाकोल गांव के अबुजर पिता दाउद को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में या भेज दिया. पुलिस ने अबुजर की निशानदेही पर दो अन्य बाइक बरामद किया है. अबुजर ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह में आधा दर्जन से अधिक युवा है. जो अबतक इस गिरोह के सदस्यों ने अलग अलग थाना क्षेत्र से करीब 50 से अधिक बाइक चोरी कर नेपाल में बेच दिया है. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने जानकारी देते बताया कि गुरुवार को जोकीहाट हाइस्कूल चौक से बाइक चोरी की सूचना बाइक मालिक गयासुद्दीन, घर करोहबना, पंचायत चकई, थाना जोकीहाट ने दी. सूचना मिलते ही सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों ने सभी रास्ते की नाकेबंदी कर दी. बाइक चोरी कर महलगांव की तरफ भाग रहे चोर अबुजर को प्रखंड कार्यालय के निकट पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी के पाकेट से पुलिस ने मास्टर चाबी बरामद किया है. अबुजर ने अपने अन्य साथियों के नाम पुलिस को बताया है. बताया कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर नेपाल में बाइक बेचता है. गिरोह के सदस्यों ने अलग अलग थाना क्षेत्र से करीब पचास बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक की लगातार चोरी से जोकीहाट पुलिस के नाक में दम कर रखा था. अबुजर की निशानदेही पर गुरुवार की संध्या छापेमारी कर चकई चौक से पश्चिम बांसबाड़ी में छिपाकर रखा गया चोरी की बाइक बरामद किया गया. इस क्रम में गिरोह के अन्य सदस्यों के घर छापेमारी की गयी तो जोकीहाट थाना कांड संख्या 333/24 में सिसौना के पूर्व समिति सदस्य मीरा देवी पति हीरा लाल ठाकुर की चोरी गयी. बाइक व चार मोबाइल चोरों द्वारा धोबी टोला से अझवा जाने वाली सड़क पर मोबाइल व बाइक छोड़कर भाग गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है. जोकीहाट पुलिस के इस खुलासा से बाइक चोर गिरोह के सदस्यों के बीच हड़कंप मचा है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के अतिरिक्त पुअनि नीतेश सिंह, गुलशन कुमार, पीएसआइ आकाश कुमार, पीटीसी राजेश पासवान सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका रही. ————————————– छापेमारी कर 20.7 लीटर शराब किया बरामद कुर्साकांटा सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चिकनी से छापामारी कर 20.7 लीटर शराब बरामद करने में सफलता मिली. हालांकि कारोबारी पुलिस आने की सूचना मिलते ही मौके से भागने में सफल रहे. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चिकनी में हीरा लाल मंडल अपने घर पर अवैध तरीके से शराब की बिक्री करता है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ छापामारी की गई तो छापामारी में नेपाली देसी शराब 20.7 लीटर बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version