नेपाल में भारतीय पर्यटकों को होने वाली परेशानियों पर जाहिर की चिंता
बैठक में कई मामलों पर हुई चर्चा
कोसी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिक्मत कार्की ने कोसी पर्यटन वर्ष की तैयारी को लेकर की बैठक 2- प्रतिनिधि, जोगबनी कोसी प्रांत के मुख्यमंत्री हिक्मत कुमार कार्की ने कोसी प्रांत पर्यटन वर्ष 2025 की तैयारी के लिए अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री श्री कार्की ने सुनसरी के कोसी ग्रामीण नगर पालिका 3 में स्थित कोसी टप्पू वन्यजीव अभ्यारण्य में पर्यटन वर्ष 2025 की तैयारी के तहत गुरुवार को आयोजित एक बैठक में कोसी प्रदेश के अंदर पर्यटकों के लिए आकर्षक पर्यटन स्थलों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि मूल आयोजन समिति की बैठक में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से कोशी प्रांत पर्यटन वर्ष 2025 की तैयारी का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसे सार्थक व प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए ही यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा की कोशी प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. कोशी प्रदेश हमारे मित्र राष्ट्र के चार राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व सिक्किम से सटा हुआ है. जिस कारण हम काफी ज्यादा भारतीय पर्यटकों को अपने प्रदेश में पर्यटन के लिए आकर्षित कर सकते हैं. पर्यटन में हमारे पास काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने नेपाल आने वाले भारतीय पर्यटकों को होने वाली असुविधाओं पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा की केंद्रीय सरकार के साथ बात कर असुविधाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. साथ ही भारतीय पर्यटकों व भारतीय गाड़ियों के नेपाल में प्रवेश करते ही उन्हें सारी सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे. ताकि उनका नेपाल भ्रमण सुलभ हो सके. साथ ही उन्होंने नेपाल पुलिस को भी पर्यटक फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया. बैठक में कोशी प्रदेश सरकार के सचिव विशाल आचार्य ने प्रदेश में धार्मिक, स्वास्थ्य क्षेत्र सहित पर्यटन की अपार संभावनाएं पर विस्तार से प्रकाश डाला. बैठक में नेपाली कांग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव थापा भी मौजूद थे. बैठक में कोशी प्रांत पर्यटन वर्ष 2025 संचालन व प्रबंधन प्रक्रिया 2025 के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक स्थाई योजना बनाने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है