13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरपतगंज में युवा चेहरों पर जताया भरोसा

दिन के एक बजे तक घोषित किया गया पहला परिणाम

नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन भवन में बुधवार को पैक्स चुनाव मतगणना कार्य सुबह आठ बजे के बाद शुरू हुआ. मतगणना स्थल के बाहर बैरिकेडिंग व कड़ी सुरक्षा का व्यवस्था रही. हालांकि दिन के 01 बजे तक पहला परिणाम घोषित किया गया. मतगणना में काफी देरी को लेकर बाहर समर्थकों का हुजूम लगा दिखा. सबसे पहले अचरा पंचायत के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित किया गया. इसमें प्रीतम विराजी 312 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद विराजी को 64 मतों से पराजित किया. गोड़राहा बिशनपुर में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव को युवा चेहरे रूपेश यादव ने 549 मत लाकर 36 मतों के अंतर से हराया. वहीं गोखलापुर में तीसरी बार मो मुजाहिद 781 मत लाकर जाकिर हुसैन को 82 मतों के अंतर से हराकर अपना सीट बचाने में कामयाब रहे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद की गणना साथ होने के कारण इसमें विलंब हो रहा है. उन्होंने बताया कि लगातार मतगणना कार्य जारी रहेगा. मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्स में नामांकन हुआ था. दो पैक्स बबुआन व बेला में निर्विरोध चुने जाने के कारण 12 पैक्सों में अध्यक्ष समेत सदस्य पद का चुनाव हुआ है. इसको लेकर मतगणना कार्य चल रहा है. मतगणना स्थल पर पर्यवेक्षक अपर जिला सह भू-अर्जन पदाधिकारी रंजीत कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, एमओ कुणाल कुमार, थानाध्यक्ष नरपतगंज कुमार विकास, सीओ रविंद्र कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.

भरगामा पंचायत में मुकेश कुमार सिंह ने 662 मतों के अंतर से दर्ज की जीत

भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी भवन में बुधवार को पैक्स चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. प्रखंड के 19 पंचायत में हुए पैक्स चुनाव के लिए मतगणना के लिए आठ टेबल थे. मतगणना स्थल पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन मुख्य रूप से उपस्थित थे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग किया गया था. वहीं मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती थी. विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया. वहीं एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ गम का माहौल रहा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने विजेता को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया. भरगामा पंचायत के मुकेश कुमार सिंह उर्फ राजेश सिंह 662 मतों के अंतर से दिलीप कुमार राम को पराजित किया. पुराने पैक्स अध्यक्ष हरिपुर कला से कुमार चंद्रानंद व सिरसिया कला से शंकर यादव को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. बीरनगर पश्चिम से अब्दुस सत्तार, शंकरपुर पंचायत से आशा देवी , धनेश्वरी से अनमोल कुमार यादव, रघुनाथपुर दक्षिण से अखिलेश कुमार सिंह, भरगामा से मुकेश कुमार सिंह उर्फ राजेश सिंह, विषहरिया से नूर कौशर, सिरसिया कला से तरुण कुमार यादव,सिरसिया हनुमानगंज से सुरेश कुमार श्रीवास्तव जीते, हरिपुर कला से निरंजन कुमार,जयनगर से धीरेंद्र कुमार यादव, मनुल्लाह पट्टी से चंदन कुमार, बीरनगर पूरब से मुर्सलीन , रघुनाथपुर उत्तरी से सुभाष कुमार सुमन, नया भरगामा से मो खुर्शीद ने जीत दर्ज की.

नरपतगंज मुख्यालय में विजयी प्रत्याशियों ने मनाया जीत का जश्न

नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के निर्वाचन भवन में बुधवार की सुबह मतगणना कार्य के बाद जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित होने लगे. बाहर खड़े विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी. जैसे ही विजयी प्रत्याशी अपना सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकले समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बधाई देकर जीत का जश्न मनाया. दिन भर मतगणना स्थल के बाहर जहां भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ता दिखा. वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासन की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. मतगणना स्थल के बाहर विशेष पुलिस बल व महिला पुलिस को भी तैनात किया गया था. हालांकि मतगणना कार्य में विलंब को लेकर अधिकतर पंचायत के प्रत्याशियों में मायूसी देखी गयी. देर शाम तक नरपतगंज में पैक्स चुनाव की मतगणना जारी रही. इस दौरान मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों का भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें