ताराबाड़ी. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पलासी झौआ कर्बला मैदान, झमटा, बलवात, जमुआ, पेरवाखुडी आदि कर्बला मैदान में मंगलवार को भी मुहर्रम पर्व के नौवीं पर भी जुलूस निकाला गया. हजरत इमाम हसन हुसैन व शहीदाने कर्बला की याद में मनाए जाने वाले नौवीं पर पलासी झौआ कर्बला मैदान में एक से बढ़कर एक लाठी, फरसा, तलवार, भाला आदि से कर्तव्य दिखाया गया. पलासी मोमिन टोला में एक जगह ताजिया बनाने का अंतिम रूप दिया जा रहा है. एक थाक का ताजिया मैदान कर्बला में पहुंचे. हजारों की संख्या में पुरुष, महिला, बच्चे व जवान मेले का आनंद लिया. खिलाड़ियों ने बहुत ही अनोखा अंदाज में कर्तव्य दिखाया. वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में वसीम अकरम सहायक अभियंता व ताराबाड़ी थानाध्यक्ष प्रेम चंद कुमार, एसआई प्रेम नारायण सिंह आदि ने दल-बल व महिला सिपाही के साथ हर जगह मेला में गश्ती करते दिखे गये.
सुभाष स्टेडियम में युवाओं ने दिखाये करतब
कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित नेता जी सुभाष स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित मुहर्रम मेले में लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय के लपटोली, डहुआबाड़ी, ऊंचा बाड़ी, आमबाड़ी, डाढ़ापीपर, कटहलबाड़ी सहित अन्य जगहों से जंगी बस स्टैंड,मुख्य चौक के रास्ते सुभाष स्टेडियम पहुंचे. जहां एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. इस अवसर पर तलवार, फरसा, लाठी सहित अन्य पारंपरिक हथियारों के जरिये करतब दिखाये गये. वहीं मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन में कुर्साकांटा थाना, कुआड़ी थाना व सोनामनी गोदाम थाना की पुलिस निर्देशित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है