3- प्रतिनिधि, जोकीहाट
मांगों के समर्थन में जोकीहाट फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने संघ के आह्वान पर शनिवार को हड़ताल पर रहे. साथ ही धरना प्रदर्शन किया. डीलरों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. शनिवार को डीलर अपने अपने काम से अलग रहे. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष फारूक आलम, सचिव जियाऊर्रहमान कर रहे थे. प्रदर्शन में सुशील रजक, रंजीत भगत, अबुलकलाम उर्फ बेचन, इरफान, सिकंदर आलम, तौहिद, मुजफ्फर, रईस उद्दीन, कृपानंद यादव, सदानंद रजक, नौमान, मसूद आलम, हसीरुद्दीन, नौशाद आलम, लता ठाकुर, शारदा देवी, मंजर आलम आदि उपस्थित थे. डीलरों ने बताया कि उनकी मांगों में सबसे पहला मांग है कि बिहार सरकार जनवितरण डीलरों को 30 हजार रुपये प्रति माह मानदेय देने की घोषणा करें.———
डीलर संघ ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
4-प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में रविवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ नरपतगंज के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष तेज नारायण यादव की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर आक्रोश-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे डीलर संघ के सदस्यों का कहना था कि वे लोग लगातार कार्य करते आ रहे हैं. उन लोगों को कार्य के बदले वेतन व अनुकंपा के आधार पर बहाली सहित कई तरह के मांग कर रहे थे. अगर जल्द सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आमरण अनशन करेंगे. बताया कि अपनी मांगों को लेकर 01 फरवरी से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने हुए हैं. मौके पर मंत्री बिंदेश्वरी यादव, डीलर मनी कुमारी, वीरेंद्र मंडल, साधु ठाकुर, प्रभु पासवान, आनंदी दास, मंजू कुमारी, रामप्रवेश यादव, पवन गुप्ता, विमला देवी, राजेंद्र पासवान, ललितेश प्रसाद सिंह, बलराम सिंह, सरयू प्रसाद सिंह, कृष्ण नारायण यादव, अनंत यादव, देवनारायण सादा, महेंद्र सिंह सहित दर्जनों डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है