फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
दूसरे के बदले दे रहा था परीक्षा
परवाहा. शुक्रवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित वायएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे एक फर्जी परीक्षार्थी को कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सहायक परीक्षा नियंत्रक सुभाषचंद्र सिंह ने रानीगंज थाना में एक आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में सहायक परीक्षा नियंत्रक सुभाषचंद्र सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा चल रही थी. इसी क्रम ने प्रथम पाली में परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. पकड़ाये फर्जी परीक्षार्थी चातर वार्ड संख्या 12 निवासी रोहित कुमार झा पिता अमोद झा बताया जा रहा है. इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सहायक परीक्षा नियंत्रक के आवेदन पर फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है