21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन, 87 बोरा नकली खाद जब्त

कई बोरा नकली खाद जब्त

फोटो:35- जांच के लिए सेंपल एकत्रित करते पदाधिकारी.

फोटो:34-बरामद बोरा.

प्रतिनिधि, फारबिसगंजएसडीओ सुधांशु कुमार के नेतृत्व में कृषि विभाग के कनीय पदाधिकारियों व फारबिसगंज थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को चल रही गुप्त खाद फैक्ट्री का उद्भेदन किया. यह कार्रवाई अल-सुबह शहर से सटे प्रखंड के मटियारी पंचायत के भट्टाबाड़ी धनपुरा वार्ड संख्या 13 में हुई. इस दौरान गोदाम में छापेमारी कर नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन किया. कृषि विभाग के पदाधिकारियों व फारबिसगंज पुलिस ने उक्त फैक्ट्री में तैयार एक ब्रांडेड कंपनी का एमओपी पोटाश नकली खाद 87 बैग, उक्त कंपनी का खाली नया बैग 40 पीस, नमक का खाली बैग 15 पीस, रेड ऑक्साइड केमिकल का पैकेट 04 पीस, बैग को सिलाई करने वाला मशीन 01 पीस व वजन नापने वाला इलेक्ट्रोनिक मशीन एक व अन्य सामग्री को जब्त किया है. फैक्ट्री में पुलिस को कोई नहीं मिला, जिस भूमि पर बने गोदाम में नकली खाद फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था उक्त भूमि किसकी है और किसे किराया पर दिया गया था कृषि विभाग के पदाधिकारी व स्थानीय थाना की पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस क्रम में पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने उक्त भूमि के किराया के एग्रीमेंट में अंकित नाम पता का भी सत्यापन कर रही है. वहीं गोदाम में खाद का निर्माण कब से हो रहा था व इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बात की जांच में भी जुटी है. बरामद तैयार नकली खाद में से जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के लिए सेंपल भी एकत्रित किया. वहीं बरामद नकली खाद को एक खाद दुकानदार को जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया है.

नकली खाद के प्रयोग से बंजर होती है जमीन मौके पर मौजूद एक कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि नामक से निर्मित पोटाश खाद को जमीन में डालने से जमीन बंजर प्रवृति का हो जाता है जो कृषि के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. इस छापेमारी अभियान में जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, अनुज कुमार निराला, मो इम्तियाज के अलावा पुलिस पदाधिकारियों में अनि राजा बाबु पासवान,अरविंद कुमार सिंह,अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

नमक में केमिकल मिला कर किया जा रहा था खाद का निर्माण

जिस जमीन पर नकली खाद फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था उसका एक एग्रीमेंट मिला है, इसके मुताबिक उक्त भूमि शीला देवी पति भोला प्रसाद साह पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या 06 के नाम से है. जिसका किराया का एग्रीमेंट सूर्यानंद मंडल पिता पूजानंद मंडल मटियारी निवासी के नाम से है. एग्रीमेंट में अंकित किरायेदार के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है. फैक्ट्री में एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पोटाश खाद नमक में केमिकल डाल कर तैयार किया जा रहा था.

सुधांशु कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी फारबिसगंज.

———————–

चालक संघ को मजबूत करने को कोष में राशि देने की बनीसहमति

फोटो:36-चालक संघ की बैठक में शामिल चालक.

प्रतिनिधि, अररिया

अररिया नगर स्थित जिला वाहन चालक संघ के मुख्य कार्यालय में जिला अध्यक्ष मो आफताब आलम की अध्यक्षता में कार्यकारिणी कमेटी की एक विशेष बैठक आहुत की गई. जिसमें जिला वाहन चालक संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से संघ को सही व सुचारू रूप से शुरु करने को लेकर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों संग गंभीरता पूर्वक विस्तृत चर्चा व विचार- विमर्श किया गया. बैठक में अध्यक्ष आफताब आलम ने सभी सदस्यों से संघ को सही ढंग से चलाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से संगठन को मजबूत बनाने व इसकी मुख्य कार्यविधि को बढ़ाने के लिये आर्थिक सहयोग देने का आग्रह किया, जिस पर सभी ने सर्व सम्म्मति से सहमति देते हुये संगठन में आने वाली हर परेशानियों में साथ देने व आर्थिक सहयोग करने का फैसला लिया. बैठक की समाप्ति के बाद संघ के अध्यक्ष ने दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सभी चालक भाइयों व जिलावासियों को बधाई व शुभकामनाएं दिया. बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष, मिंटू यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश साह, मंत्री रामपुकार, प्रदीप यादव, छोटू सिंह, भोला पासवान, विकास यादव, दीपक यादव के साथ कई सदस्य उपस्थित थे.

——————

हमने मजूबती के साथ लड़ा चुनाव व मतों में हुई बढ़ोतरी, इस बार जीतेंगे अररिया के सभी विस की सीट.

फोटो:37- प्रो डॉ कुमार चंद्रदीप का स्वागत कर मैला आंचल की प्रति सौंपते मंडल अविनाश आनंद.

प्रतिनिधि, अररिया

राजद अररिया के जिला कार्यालय में आयोजित जिला सांगठनिक बैठक में अररिया जिला के संगठन प्रभारी प्रो डॉ कुमार चंद्रदीप का स्वागत अंगवस्त्र व रेणु की कालजयी रचना “मैला आंचल” भेंट कर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व राजद युवा नेता मंडल अविनाश आनंद ने की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, प्रदेश महासचिव अरुण यादव, जिला अध्यक्ष मनीष यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वमोहन यादव, पूर्व प्रत्याशी अविनाश मंगलम सहित सैकड़ों संगठन पदाधिकारी मौजूद थे. श्री आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा का चुनाव नहीं हारी है, हमने काफी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा, हमने हर बार से सर्वाधिक मत प्राप्त किया. हम साजिश का शिकार हुये, हमारे दल का मनोबल काफी ऊंचा है, हम सबों को अपने नेता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का शपथ लेना होगा, गांव-गांव, टोला-टोला जाकर अधिक से अधिक लोगों को राजद से जोड़ना होगा. हर बूथ को मजबूत करना होगा, बूथ जीतो चुनाव जीतों के तर्ज पर काम कर हम आगामी विधानसभा का छह विधानसभा जीतेंगे. कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें