हत्या के बाद सदमे में हैं परिजन
परमानंद यादव की हत्या के दूसरे दिन शव का किया अंतिम संस्कार
भरगामा. जमीन विवाद में रविवार की मध्य रात्री गोली मारकर 45 वर्षीय परमानंद यादव पिता स्व शिवनंदन यादव की हत्या कर दी गयी थी. मामले में गांव के हीं 10 लोगों के विरुद्ध भरगामा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भतीजा चंदन यादव के आवेदन पर भरगामा पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. परमानंद यादव की हत्या के दूसरे दिन उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र मन्नू यादव ने पिता को मुखाग्नि दी व फफक-फफक कर रोने लगा. इस निर्मम हत्या के बाद मृतक परमानंद यादव की पत्नी, पुत्र व पुत्री बदहवास हैं. पत्नी रेखा देवी रह रह कर पति को याद कर बेहोश हो जा रही है. घर के सदस्य यही बोलते हैं कि डर लगता है कहीं कोई गोली ना मार दें, रात की सन्नाटे में भी रविवार की रात की फायरिंग की गूंज याद आती है..अब डर लागै छै, कोय गोली न मार दै…
घटना के दूसरे दिन भी गांव में नहीं जला चूल्हा
घटना के दूसरे दिन भी मृतक परमानंद यादव व उनके परिजनों के घर में चूल्हा नहीं जला. गांव में भी इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा है. मृतक परमानंद यादव के पुत्र मन्नू यादव, नीतीश यादव व पुत्री रूबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी पत्नी के विलाप से दूसरे दिन भी माहौल गमगीन बना रहा. हालांकि पुलिस घटना के बाद से लगातार कैंप कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है