फोटो-15- घटना स्थल पर लोगों को समझाते थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, सिकटी बिजली मिस्त्री की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत मामले को लेकर ग्रामीणों व परिजनों ने प्रखंड के उफरैल चौक के समीप इंडो नेपाल बॉर्डर चौक पर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. स्थानीय प्रशासन के समझाने पर लोग शांत हुए व जाम हटाया गया. जानकारी अनुसार मृतक सिकटी थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के 24 वर्षीय निरंजन पासवान पिता भदरु पासवान वार्ड संख्या नौ उफ़रैल चौक का निवासी है. इधर शनिवार की सुबह बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उफरैल चौक के ग्रामीणों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड को जाम कर विभाग के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि मो जमाल, पैक्स अध्यक्ष भवेश कुमार राय सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवारों तथा प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. लेकिन परिजन अपनी मांग पर डटे रहे. आक्रोश प्रदर्शन कर रहें लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजा की राशि के आश्वासन पर ही जाम हटाया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार को यथासंभव सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी. अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार वालों के साथ हम सभी खड़े हैं. काफी समझाने बुझाने के बाद जाम हटवाया गया. कहते हैं कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिकटी के कनीय अभियंता विमल कुमार साहा ने बताया कि किस परिस्थिति में बिजली मिस्त्री की मौत हुई यह जांच का विषय है. बिजली ठीक करने संबंधित कई नियमों का पालन करना होता है. पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि विभाग द्वारा मुहैया करायी जायेगी. परिजनों ने बिजली मिस्त्री की मौत का जिम्मेदार पावर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर को ठहराते हुए कहा कि जब बिजली मिस्त्री शटडाउन लेकर बिजली का तार जोड़ रहा था, इसी बीच बिजली प्रवाहित कैसे हो गयी. मृतक बिजली मिस्त्री निरंजन पासवान घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. ————– महथावा नवाह कमेटी के कोषाध्यक्ष की माता का निधन भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के महथावा नवाह कमेटी के कोषाध्यक्ष सुनील दास की माता श्यामा देवी का अचानक निधन हो गया. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी. परिजन को सांत्वना देने मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव, पूर्व मुखिया मिथिलेश राय, रामानंद यादव, सरपंच दशरथ प्रसाद साह, पैक्स अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव,,मणिलाल भगत, गणेश दास, धीरेंद्र दास मुन्ना,रजनीश दास, अमरेंद्र दास, मतवाला,डाॅ गुड्डू, धर्मेंद्र दास ढाली, प्रकाश भगत, विकास भगत, मो जुबेर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है