मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:01 PM

10-प्रतिनिधि, अररिया मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में 12 जनवरी 2025 को मनाये जाने वाले युवा दिवस के अवसर पर पांच जनवरी को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, नारी सशक्तिकरण व धार्मिक मूल्यों के प्रति बच्चों में जागरूकता उत्पन्न करना था. इस प्रतियोगिता की थीम नवदुर्गा, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, मां सरस्वती व सावित्रीबाई फुले जैसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों पर आधारित थी. प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक संजय प्रधान, प्राचार्य राजेश रंजन, प्रशासक अभिनंदन नौटियाल व विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में हुआ. इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में गौरव कुमार (कार्यकारी अभियंता विद्युत) प्रो मोना झा (सहायक प्राध्यापक, रुंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) लाइब्रेरियन इंदु कुमारी ने बच्चों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया. छात्रों ने अपने शानदार परिधानों व प्रस्तुतियों से नवदुर्गा के विभिन्न रूप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, मां सरस्वती का ज्ञान व सावित्रीबाई फुले के योगदान को बड़े ही रचनात्मक ढंग से प्रदर्शित किया. कार्यक्रम के दौरान निदेशक संजय प्रधान ने कहा इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को न केवल सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ती हैं. बल्कि उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व कौशल को भी बढ़ावा देती है. प्रतियोगिता के अंत में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की गई. रौनक, अबु, श्रेया, सालेह, यस्वी, मिली, एंजेल आदी बच्चों मनमोहक प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर किया. जिससे यह आयोजन सफल व यादगार बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version