20-प्रतिनिधि, फारबिसगंज मुजफ्फरपुर बीपीएमवाईएम क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फैंटास्टिक फोर्ब्स ने चकिया चैलेंजर्स को 36 रनों से हराकर फाइनल मैच में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. फैंटास्टिक फोर्ब्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. 12 ओवरों में छह विकेट खोकर 128 रन बनाये. 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चकिया चैलेंजर्स की टीम 06 विकेट खोकर केवल 92 रन पर ही सिमट गयी. चकिया चैलेंजर्स के बल्लेबाज एक बार फिर फैंटास्टिक फोर्ब्स के तेज गेंदबाजों बादल मुंद्रा, निरज जैन, विकास खेमानी और संदीप गोलछा के सामने टिक नहीं सके. बादल मुंद्रा ने चकिया चैलेंजर्स के आयुष मोदी को खाता खोलने का मौका दिये बिना ही आउट कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. अब फैंटास्टिक फोर्ब्स का फाइनल मुकाबला ओरिएंट क्लब ग्राउंड, मुजफ्फरपुर में दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है