10वीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई
बच्चों को मन से पढ़ाई करने की दी नसीहत
-1-प्रतिनिधि, अररिया अररिया आजाद नगर वार्ड संख्या 19 स्थित अररिया कोचिंग सेंटर में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर 10वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामा मस्जिद अररिया के इमान व खतीब मौलाना आफताब आलम मुज़ाहिरी, शादाब आलम व सैयद मुजम्मिल अहमद शामिल हुए. इस मौके पर मैट्रिक परीक्षा के सेंटअप 18 छात्रों के लिए कोचिंग परिवार व जूनियर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम आयोजित किये. इस मौके पर मुख्य अतिथि मौलाना आफताब आलम ने सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें दुआएं दी. इस अवसर पर कोचिंग के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोचिंग के संचालक नौशाद आलम ने बताया कि हमारे यहां ज्यादा तर बच्चे मिडिल क्लास के है जो पिछले एक साल से यहां तैयारी कर रहे है. मौके पर मुजम्मिल ने सभी बच्चों से खास तौर पर इंग्लिश पर ध्यान देने की बात कही. क्योंकि इसके बगैर बाद में काफी दिक्कत होती है. साथ ही पढ़ने की आदत डालें. परीक्षा बेहतर तैयारी के साथ दें. घबराने की जरूरत नहीं है. सेंटर पर हर हाल में समय से पहले पहुंचे वरन दिक्कत हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है