अचीवर क्लासेस के सीनियर छात्र-छात्राओं को दी विदाई

सेंटअप कंडिडेट को दी उज्जवल भविष्य की बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:48 PM

3-प्रतिनिधि, अररिया अररिया मुख्यालय स्थित एचीवर क्लासेस इस्लाम नगर व गैयारी स्थित ब्रांच में जूनियर बच्चों व कोचिंग क्लास परिवार ने 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. गैयारी गांव में आयोजित कार्यक्रम में सभी सेंटअप बच्चों को उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी. साथ ही सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर एचीवर क्लासेस के दोनों ब्रांच के बच्चों के द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गैयारी पंचायत के सरपंच, शिक्षाविद एसएच मासूम, मोहतसिम अख्तर, कमर मासूम, अलाउद्दीन खान आदि मौजूद थे. मौके पर बच्चों ने राष्ट्रीय गीत राष्ट्रीय गान के अलावा देश भक्ति गीत से बच्चों की मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों ने इसके अलावा नाटक, गीत, गजल, भाषण आदि में शामिल होकर अपनी बेहतर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए मो महताब आलम ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है. जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. मौके पर एचीवर क्लासेस के निदेशक मो मुनीब व मो अबुजर ने कहा कि हमारे यहां के बच्चों के प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हमलोग सिर्फ उसे निखारने व संवारने के अलावा उनके उचित मार्गदर्शन करते हैं. हमारे यहां के बच्चे मुल्क के विभिन्न जगहों पर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version