पानी में डूबने से किसान की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के तिरसकुंड पंचायत के नया नगर निवासी 65 वर्षीय राजो दास पिता अनूप लाल मंडल की मौत पानी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजू दास सुबह अपना खेत देखने के लिए पनार नदी के उस पार जा रहा था. इसी दौरान उनका पांव फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी. डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने केला के थम पर सवार होकर पानी में खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद मृत अवस्था में उनके शरीर को पानी से निकाला गया. घटना की खबर सुनते हुए भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं घटना स्थल पर प्रशासन को नही पहुंचने पर दुःख व्यक्त किया. दिलीप ने बताया कि अगर पनार धार में प्रशासन के द्वारा नाव उपलब्ध करा दिया जाता तो शायद राजो दास की जान बच सकती थी. मृतक के परिजनों को दिलीप के अलावा सरपंच बब्लू मंडल, मंटू मंडल, हीरालाल मंडल, ब्रह्मदैव मंडल, सीताराम मंडल, अशोक मंडल, जीतेंद्र मंडल, कमलदेव मंडल सहित कई लोगों ने सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है