मशरूम की खेती को लेकर किसानों को किया जा रहा जागरूक
आत्मा के सौजन्य से कृषि विभाग द्वारा मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
सिकटी. आत्मा के सौजन्य से कृषि विभाग द्वारा मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. मशरूम की खेती के लाभ व अधिक मुनाफा व कम जगह में इसकी खेती कर बेहतर लाभ पा सकते हैं किसान. आत्मा द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन कर इसके बारे में और अधिक जानकारी दी जा रही है. किसानों को मशरूम की खेती करने पर सब्सिडी दिया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को प्रखंड के मसुंडा गांव में किसान पाठशाला का आयोजन कर मशरूम की खेती कर लाभान्वित होने व इससे संबंधित प्रशिक्षण को लेकर किसानों को जागरूक किया गया. वहीं भीड़भीड़ी पंचायत के विभिन्न गांवों से आये हुए प्रगतिशील किसानों ने प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए एटीम पंकज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मशरूम की खेती कर किसान बेहतर लाभ पा सकते हैं. कम जगह में इसकी खेती आसानी से की जा सकती है. अधिक आमदनी कृषक मशरूम लगाकर ले सकते हैं. रबी मौसम में सभी प्रखंडों में आत्मा द्वारा मशरूम पर किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है