29 को फरोग-ए-उर्दू सेमिनार व मुशायरे का होगा आयोजन
टाउन हॉल में होगा कार्यक्रम
जिला उर्दू कोषांग के सौजन्य से टाउन हॉल में होगा कार्यक्रम प्रतिनिधि, अररिया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय फरोग-ए उर्दू सेमिनार का आयोजन 29 जनवरी 2025 को टाउन हॉल अररिया में 10:30 बजे से होगा. इसको लेकर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा आदेश जारी कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. जानकारी देते हुए प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, मो जुल्फक्कार अली ने बताया कि उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार पटना के निदेशानुसार जिला प्रशासन, अररिया के तत्वावधान में जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा प्रत्येक वर्ष उर्दू भाषा की उन्नति व प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया जायेगा. पहला सत्र सेमिनार का होगा. जिसमें प्रतिनिधिगण के रूप में रफी हैदर अंजुम, रजी अहमद तन्हा व अब्दुल कुद्दूस सम्मिलित होंगे. जबकि अररिया महाविद्यालय, अररिया के सहायक व्याख्याता डॉ तंजील अतहर, पूर्णिया महाविद्यालय, पूर्णिया के सहायक व्याख्याता मो मुजाहिद हुसैन व मदरसा इस्लामिया यतीमखाना, अररिया के प्रधान मौलवी शाहिद आदिल कासमी अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे. दूसरा सत्र कवि सम्मेलन का होगा. जिसमें दीन रजा अख्तर, शम्सुल हूदा मासूम, जियाउर्रहमान, हामिद हुसैन हामी, बेगगाना सारणवी, हशमत सिद्दीकी, रहबान अली राकेश, अब्दुल गनी लबीब, भारती रंजन व राशिदा खानम कवि के रूप में सम्मिलित होंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का तीसरा सत्र कार्यशाला का होगा. इस सत्र में जिला के विभिन्न विद्यालयों के उर्दू शिक्षकों व कर्मियों के उन्मुखीकरण व उनके दक्षता विकास पर विचार किया जायेगा. प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, अररिया ने जिला के सभी उर्दू प्रमियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है