22 जुलाई को चार विभिन्न पदों पर 16 अधिवक्ता प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

जिला बार एसोसिएशन चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:36 PM

जिला बार एसोसिएशन चुनाव प्रतिनिधि, अररिया आगामी 22 जुलाई को जिला बार एसोसिएशन के द्वि-वार्षिक 2024-26 सत्र का होनेवाले चुनाव में 04 पदों पर कुल 16 अधिवक्ता प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमायेंगे. यह चुनाव 22 जुलाई को स्थानीय जिला बार एसोसिएशन के लल्लू बाबू सभागार में संपन्न कराया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एनडीपीएस के स्पेशल पीपी सह चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने देते हुए बताया कि जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष का 01 पद के लिए 03 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः कलानंद यादव, अशोक कुमार पांडेय व अशोक कुमार शर्मा चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि उपाध्यक्ष के 02 पद के लिये 04 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः जयप्रकाश सिंह, मो अयाज उद्दीन, कृपानंद मंडल व अरुण कुमार वर्मा व चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. बताया गया कि महासचिव के 01 पद के लिए 06 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः काशीनाथ विश्वास, मो कलीम अख्तर, कामाख्या प्रसाद यादव, मो साबिर आलम-01, किशोर कुमार दास-01 व चंद्रशेखर झा चुनावी मैदान में हैं. वहीं सहायक सचिव का 01 पद के लिए 03 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः अभय कुमार, दिनेश कुमार भगत व मो इस्माइल चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाएंगे. ………… देसी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार फोटो-1- पुलिस गिरफ्त में कारोबारी व शराब. जोकीहाट. महलगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बुधवार की देर रात बागनगर पंचायत केत ग्राम मोगरा पुल के पास से बिट्टू हसदा पिता बिस्कुट हसदा, ग्राम कोचगमा, वार्ड संख्या 05 थाना अररिया, सूरज मरांडी पिता अजय मरांडी ग्राम खेमपुर, थाना कदवा जिला कटिहार को एक बाइक के साथ 18 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो कारोबारी शराब लेकर जा रहा है. पुलिस अधिकारियों व जवानों को मोंगरा पुल के निकट वाहनों की तलाशी के लिए भेजी गयी. पुलिस अधिकारियों को देखकर दोनों तस्कर भागने लगे. जवानों ने खदेड़ कर दोनों कारोबारी को हिरासत में ले लिया. तलाशी के क्रम में 18 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version