चार को नौ प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

दो मुख्य गठबंधन के बीच जीत-हार की हो रही चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:40 PM

दो मुख्य गठबंधन के ही बीच जीत-हार की हो रही चर्चा अररिया. अररिया संसदीय क्षेत्र के 09 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चार जून को होगा. गत 07 मई को मतदान समाप्त होने के साथ ही जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. चुनाव कार्य को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बेहतर ढंग से संपन्न कराया गया. इसके बाद मतदाता खुद से वोटों का आकलन कर प्रत्याशियों को फेल व पास करने में जुटे हुए हैं. चुनाव में दावेदारी करने वाले सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 04 जून को मतगणना के बाद होगा. हालांकि प्रत्याशियों का मूल्यांकन मतदाताओं ने मतदान दिवस 07 मई को ही कर दिया है. मतदाताओं के मूल्यांकन पर ही प्रत्याशी फेल व पास करेंगे. मतदाताओं के सुरक्षित फैसला को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना के साथ 04 जून को सार्वजनिक किया जायेगा. प्रत्याशियों को यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि वोटरों के मूल्यांकन में उन्हें कितना अंक मिला है. आगामी 04 जून को होने वाली संपूर्ण मतगणना की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इवीएम को वज्रगृह से मतगणना कक्ष में लाने, इवीएम की सील तोड़ने, क्लोज बटन व रिजल्ट बटन दबाने मतों की गणना व पुनः इवीएम को सील कर वापस रखने तक की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसको लेकर निर्वाचन शाखा द्वारा एक दर्जन से अधिक वीडियोग्राफर की तैनाती की गयी है. मतगणना केंद्र पर अग्निशमन दस्ता निर्धारित समय से मौजूद रहेगा. डीएम द्वारा अग्निशमन पदाधिकारी को अपने संपूर्ण दल के साथ मतगणना स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. मतगणना समाप्ति तक अग्निशमन दस्ता मौजूद रहेगा. मतगणना केंद्र के परिसर व गणना कक्ष में मोबाइल लेकर प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गयी है. निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक व माइक्रो ऑब्जर्वर को भी मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी. सिर्फ प्रेस-मीडिया प्रतिनिधि ही मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे, अन्य के लिए मोबाइल प्रतिबंधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version