11 ग्राम स्मैक के साथ पिता-पुत्र व मां गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने ओमनगर वार्ड संख्या 08 में छापेमारी अभियान में घर से 11 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
अररिया. नगर थाना पुलिस ने ओमनगर वार्ड संख्या 08 में छापेमारी अभियान में घर से 11 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि ओमनगर वार्ड संख्या 08 स्थित चैती दुर्गा मंदिर के समीप घर से पुलिस ने छापेमारी की. गिरफ्तार तस्करों में पिता कपिल चौधरी, पुत्र राहुल कुमार चौधरी व माता दुलारी देवी शामिल हैं. नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में एसआइ अंकुर व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
सुरसर चौक से अफीम के साथ एक महिला गिरफ्तार
नरपतगंज. एसएसबी 56 वीं बटालियन के घूरना एसएसबी बीओपी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में सोमवार की शाम जवानों ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के सुरसर चौक के समीप 580 ग्राम अफीम के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया. घूरना बीओपी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार महिला वेस्ट बंगाल के इस्लामपुर निवासी नूरजा खातून पिता मो अजीज के रूप में पहचान की गयी है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार महिला किसी व्यक्ति को अफीम डिलेवरी करने के लिए ऑटो से उतरकर सुरसर चौक के समीप खड़ी थी. जहां एसएसबी जवानों ने उससे पूछताछ की. इस दौरान तलाशी लेने पर 580 ग्राम अफीम बरामद किया गया. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला तस्कर को फुलकाहा पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि एसएसबी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है