कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय वार्ड संख्या 10 में अपने 10 माह के पुत्र को बाइक से घुमाने ले गये पिता ने अपने पुत्र को कुर्साकांटा कुआड़ी मार्ग स्थित शीशाबाड़ी स्थित पुल से नीचे फेंक दिया. इससे 10 माह के मासूम की मौत हो गयी. इसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर बाइक से गिर कर पुत्र की मौत होने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल शीशाबाड़ी पहुंचे. जहां मासूम मृत पड़ा था. बदहवास परिजन मासूम को पीएचसी कुर्साकांटा ले गये. जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक हत्यारा पिता विवेक साह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. अन्य दिनों की तरह शनिवार को बालक को बाइक से घुमाने की बात उसकी मां से कहकर वह मासूम 10 माह के बालक ओम कुमार को घुमाने ले गया था. हालांकि उसकी मां ने उसे बालक को देने से मना कर दिया. लेकिन सास रेखा देवी के कहने पर उसने बालक को उनके पिता को घुमाने दे दिया. और कुछ देर बाद ही बालक की मौत की खबर उन्हें फोन पर दी गयी. घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं. बताया जाता है कि हत्यारे पिता को यह संदेह था कि बालक उनका संतान नहीं है. इसे लेकर आरोपित पिता बार-बार अपने ससुराल वालों से शिकायत किया करता था. घटना की जानकारी मिलते ही ससुराल पक्ष के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच घटना को लेकर नोक-झोंक शुरू हो गयी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने समझाने पर मामला शांत हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही कुआड़ी व कुर्साकांटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गयी. ज्ञात हो कि उमा देवी पति विवेक साह की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व पूर्णियां जिले के अमौर प्रखंड के खरैया गांव निवासी गोपाल साह की पुत्री से हुई थी. शादी के बाद से ही विवेक साह के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण पत्नी मायके में ही रह रही थी. इधर लगभग डेढ़ माह पूर्व विवेक साह व उसके परिजनों के आग्रह पर गोपाल साह ने अपनी पुत्री व नाती को ससुराल विदा किया था. विवेक साह को इस बात का संदेह था कि मृत मासूम उनका पुत्र नहीं है. इससे वह काफी दिनों से नाराज चल रहा था. हालांकि पत्नी उमा देवी की मानें तो मायके से आने के बाद पति पत्नी के बीच मधुर संबंध था. पुत्र को लेकर भी किसी तरह की परेशानी नहीं थी. इधर सूचना पर पहुंची कुर्साकांटा थाना व कुआड़ी थाना पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष द्वारा संबंधित थाना में आवेदन नहीं दिया गया था.
कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना को लेकर थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि मायके या ससुराल पक्ष में से किसी भी पक्ष ने संबंधित मामले को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे जाने की जानकारी उन्होंने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है