एफसीए ए ने एनसीसी को 163 रनों से हराया
क्रिकेट प्रेमियों में दिखा खासा उत्साह
7-प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 22वां मैच एफसीए ए फारबिसगंज व नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. एफसीए ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में अपना 07 विकेट खोकर 239 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी नरपतगंज की टीम 20.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 76 रन ही बना पायी. इस तरह से इस मैच में एफसीए ए ने 163 रन से जीत अपने नाम किया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एफसीए ए फारबिसगंज के अशफाक को दिया गया. वहीं मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व अमन यादव थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि मंगलवार का मैच एमएससीसी फारबिसगंज व एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है