एफसीए ए फारबिसगंज ने एसीए रेड को पराजित कर आठ विकेट से की जीत दर्ज

अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 16 वां मैच एफसीए ए फारबिसगंज व एसीए रेड के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:13 PM
an image

अररिया. अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 16 वां मैच एफसीए ए फारबिसगंज व एसीए रेड के बीच खेला गया. एसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में अपना 07 विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एफसीए ए की टीम 20.3 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 180 रन का योगदान दिया. एफसीए ए की तरफ से खेलते हुए अशफाक ने नाबाद 103 रन, यशवर्धन ने 35 रन व आदित्य ने नाबाद 19 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. एसीए रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उज्ज्वल राज ने 01 विकेट व पार्थ ने 01 विकेट चटकाये. इस तरह से यह मैच में एफसीए ए फारबिसगंज ने 08 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एफसीए ए के अशफाक को दिया गया. वहीं इस मैच में अंपायर की भूमिका में अश्वनी कुमार व अमन कुमार थे. बाइक सवार घायल अररिया. अररिया रानीगंज मार्ग में एबीसी नहर के समीप एक बाइक सवार असंतुलित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल बाइक सवार का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बाइक सवार सिसौना निवासी परवेज आलम बताया जा रहा है. रामानंदन उच्च विद्यालय रमई के कृषि योग्य भूमि का वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डाक संपन्न फारबिसगंज. प्रखंड के रमई में स्थित शिक्षण संस्थान प्लस टू रामानंदन उच्च विद्यालय रमई के 13 एकड़ कृषि योग्य भूमि का सत्र 2024- 25 के लिए डाक का प्रक्रिया मंगलवार को अंचल कार्यालय के परिसर में सीओ ललन कुमार ठाकुर के मौजूदगी में खुली डाक के माध्यम से संपन्न किया गया. इस खुली डाक में कुल तीन विटरों क्रमशः विक्रम भारती पिता नवीन कुमार रमई वार्ड संख्या 03,शंकर बैठा पिता घनश्याम बैठा वार्ड संख्या 03 रमई और भवेश कुमार ठाकुर पिता फनेश्वर ठाकुर वार्ड संख्या 10 रमई निवासी ने भाग लिया.खुली डाक में सबसे पहले 02 लाख 10 हजार से शुरू हुआ जो 02 लाख 17 हजार रुपया पर पहुंच कर संपन्न हो गया. इस खुली डाक में विटर विक्रम भारती ने सर्वाधिक बोली 02 लाख 17 हजार रुपये लगा कर डाक को अपने नाम कर लिया. बताया जाता है कि डाक संपन्न होने के बाद डाक लेने वाले विटर ने अग्रिम राशि 21 हजार रुपये जमा किया जबकि शेष राशि 01 लाख 96 हजार रुपये आगामी दिन निर्धारित तिथि तक एचएम के माध्यम से विद्यालय विकास कोष में जमा करने की बातें कही. बताया जाता है कि इससे पूर्व के वित्तीय वर्ष 2023 — 24 में भी विक्रम भारती ने ही खुली डाक के माध्यम से विद्यालय के उक्त 13 एकड़ कृषि योग्य भूमि का 01 लाख 91 हजार रुपये में लिया था. इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष हुई डाक में विद्यालय को 26 हजार रुपया पूर्व के वित्तीय वर्ष से अधिक मिले है. संपन्न हुए डाक के प्रक्रिया के दौरान विद्यालय के एचएम रंजीत कुमार साह,सहायक शिक्षक सत्यजीत ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version