नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र के बबुआन पंचायत में बच्ची को जबरन आपत्तिजनक पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लोगों ने आक्रोश जताया. आक्रोशित लोगों ने भारत-नेपाल सीमा सड़क को जामकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. यह घटना रविवार की संध्या की बतायी जा रही है. घटना के बाद जानकारी मिलते ही घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना के बाद जब बच्ची की मां आरोपियों के घर पहुंची, तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित महिला को इलाज के लिए नरपतगंज सीएचसी लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी. मामले में पुलिस को दिये गये बयान में पीड़िता बच्ची की मां भिखनी देवी ने सात लोगों पर नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित बच्ची की मां के बयान के अनुसार वह खेत में धान रोपने गयी थी. इसी दौरान रविवार की संध्या करीब 06 बजे महिला की बेटी उसकी खोज में घर से निकली. जहां रास्ते में एक महिला जुलेखा खातून ने बच्ची को रोककर उसे आपत्तिजनक पदार्थ खिलाया. जो आपत्तिजनक पदार्थ महिला ने आवेदन में अपने पास सुरक्षित बताया. वहीं जुलेखा खातून के आधा दर्जन से ज्यादा परिजनों ने पीड़ित महिला को पकड़कर आवेदन में मारपीट करने की बात बतायी है. सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची व आक्रोशित लोगों ने आपत्तिजनक पदार्थ पुलिस के सुपुर्द किया. मामले में कार्रवाई की मांग पर लोग अड़े रहे. इस बात की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद उग्र लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया व मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में 07 नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. स्थिति नियंत्रण में है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान खबर लिखें जाने तक जारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है