कचरा उठाव को लेकर देना होगा शुल्क
बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ की बैठक
बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ की बैठक सिकटी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड समन्वयक स्वच्छता रमण कुमार ने समीक्षा करते हुए कहा कि सिकटी के डब्लूपीयू चयनित सात पंचायतों में उपभोक्ता शुल्क लगेगा. प्रथम व द्वितीय चरण में चयनित सातों पंचायतों में वार्डों से चार्ज वसूल किया जायेगा. बीडीओ ने इसको लेकर सभी स्वच्छता कर्मियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि गांव में कचरा उठाव के लिए प्रतिमाह हर घर को 30 रुपये मासिक शुल्क देना अनिवार्य है. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. सभी जनप्रतिनिधि को इसमें सहयोग करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि जागरूकता के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि उपभोक्ता शुल्क की राशि से पंचायत के विकास कार्यों को गति दी जायेगी. प्रखंड समन्वयक ने बैठक में कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चयनित सात पंचायतों बोकंतरी, डेरुआ, बेंगा, मजरख, आमगाछी, ठेंगापुर व भिड़भिड़ी के वार्डों में चार्ज वसूली की जायेगी. जिसमें कई पंचायतों में वसूली का कार्य शुरू हो चुका है. दरअसल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान अंतर्गत कचरा उठाव के लिए लाभुकों को चार्ज देना होगा. यह चार्ज पंचायत में संबंधित घरों से कचरा उठाव के एक महीना बाद से लगाया जाना था. चार्ज देने के बाद बकायदा इसकी रसीद गृहस्वामी को दी जायेगी. ताकि किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है