प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न
बैठक में कम दुकानदार हुए उपस्थित
फोटो-14- बैठक में उपस्थित खाद बीज दुकानदार व पदाधिकारी. भरगामा. प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संगीता यादव ने की. बैठक में खरीफ फसल 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. भरगामा में नव पदस्थापित कृषि पदाधिकारी नागेन्द्र राम व अन्य कर्मियों का परिचय करवाया गया. बैठक में क्षेत्र के कुछ ही उर्वरक दुकानदार उपस्थित हुए. जो दुकानदार उपस्थित नहीं हुए उन पर अगले बार से बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही गयी. जबकि किसानों को कृषि पदाधिकारी द्वारा कहा कि सभी अनुज्ञप्तिधारी खाद बीज दुकानदार किसानों से अच्छे व्यवहार के साथ उचित मूल्य पर खाद व बीज का वितरण करें. इसके लिए दुकान से बाहर मूल्य तालिका लगाने की बात कही गयी. जिसे सभी दुकानदारों को अक्षरश: पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं पंजी संधारित करने, पाॅश मशीन द्वारा विक्रय करने पर चर्चा की गयी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज नहीं मिलने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करने व कृषि सलाहकार या किसी समन्वयकों की उपस्थिति में खाद बीज का वितरण कराया जाये. इस मौके पर प्रखंड नोडल कृषि समन्वयक वरुण कुमार राम, लेखपाल मदनेश्वर सिंह, कृषि समन्वयक पंचानंद सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कमलेश राम सहित प्रखंड क्षेत्र के दुकानदार क्रमश: ज्योतिष कुमार सिंह,रमेश कुमार, आदित्य कुमार, कमलेश चौधरी,बिजय कुमार, अमित कुमार साह,अशोक कुमार भगत, विकास कुमार भगत, पंकज कुमार, आलोक कुमार सिंह, मुन्ना कुमार दास,मुरारी साह,हेमंत कुमार साह,मुन्ना यादव मौजूद थे. विद्यालय की खिड़की तोड़ एमडीएम चावल चोरी भरगामा. भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भरगामा में बीती रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के खिड़की तोड़कर कमरा में रखें 10 बोरा एमडीएम चावल की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया. विद्यालय के प्रधान शिक्षिका नूतन कुमारी ने इस बाबत शुक्रवार को भरगामा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में अज्ञात चोरों व असामाजिक तत्व द्वारा विद्यालय में चोरी किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार के सुबह ग्रामीणों द्वारा उन्हें फोन पर इसकी सूचना मिली है. जब मैंने विद्यालय पहुंचा तो मैंने पाया कि विद्यालय के खिड़की को तोड़कर कमरा में रखे 10 बोरा एमडीएम का चावल व विद्यालय के कुछ जरूरी कागजात चोर ले गए हैं. इधर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. छानबीन कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है