उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

इस वर्ष नहीं होगी खाद की किल्लत

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 7:37 PM

फोटो-13-उर्बरक निगरानी समिति की बैठक. सिकटी. किसान भवन सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ परवेज आलम की निगरानी में बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख मो कमरुज्जमा ने की. कार्यक्रम का संचालन बीएओ अजीत कुमार ने किया. बैठक में उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य सहित थोक व खुदरा उर्वरक विक्रेता शामिल हुए. इस मौके पर निगरानी समिति के सदस्यों ने बारी बारी से उर्वरक की आपूर्ति सहित अहम बिंदुओं पर अपने विचार रखा. शुरुआती दौर में गत वर्ष धान की फसल में जिस तरह से किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ा. इस पर मुख्य रूप से फोकस किया गया. शांतिपूर्ण तरीके से थोक व खुदरा विक्रेताओं को खाद आपूर्ति की बात उठाई गयी. फसल में किसानों को उर्वरक मुहैया करवाने का मुद्दा गरमाया. उपस्थित लोगों ने कहा कि संबंधित पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध हो ताकि किसानों को प्रखंड मुख्यालय में उर्वरक लेने आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बल्कि अपने पंचायत में ही उर्वरक उठाव कर पायेंगे. निर्धारित मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने की बात कही गयी. वहीं खाद विक्रेता द्वारा ऊंची दर पर उर्वरक बेचने की भी बात सामने लाया गया. जिसमें बताया गया कि यदि किसी भी खाद विक्रेताओं द्वारा अनियमितता की शिकायत सामने आती है तो उस पर एफआईआर दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version