लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में मंगलवार के दोपहर सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई मारपीट
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में मंगलवार के दोपहर सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाउडस्पीकर पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद नरपतगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया. घायल में पिठौरा वार्ड 11 निवासी 65 वर्षीय योगानंद कामत पिता बटेश्वर कामत, विभा देवी पति रमोद कामत, छोटू कुमार, दिलीप कुमार ,गुड्डू कुमार बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए घायल योगानंद कामत ने बताया कि मेरा पोता छोटू कुमार, दिलीप कुमार ,गुड्डू कुमार सहित अन्य छात्रों के द्वारा गांव में ही सरस्वती पूजा का प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ कर रहे थे. मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूर्व मुखिया नरेश कामत सहित आधा दर्जन लोगों के द्वारा जबरन छात्र को लोड स्पीकर में मनपसंद गाना बजाने की मांग करने लगा. जिसका विरोध करने पर पूर्व मुखिया नरेश कामत सहित उनके समर्थकों के द्वारा जमकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है