15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के पिपरा बिजवाड़ गांव की हीना खातून ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई को लेकर पलासी थाना में पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा बिजवाड़ गांव की हीना खातून ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई को लेकर पलासी थाना में पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पति मो इम्तियाज आलम, रहीम उद्दीन, मो इश्तियाक, मो महमुद गांव धपडी डुमरिया व मो सोहराब गांव कचना सालगोडी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. —– दहेज में दो लाख की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को पीटा, प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के डेहटी गांव वार्ड 03 ककोड़वा गांव की एक विवाहिता से दो लाख रुपये दहेज स्वरूप मांग पूरा नहीं करने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर महिला को जान से मारने का प्रयास किया. इस बाबत पीड़िता रूही खातून पति मो असफाक ने पलासी थाना में ससुराल पक्ष के आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पति मो असफाक, सगीर, मो इसराइल, नुजहत, रसीदा, पप्पी, दिलवरी, बीवी मुस्तकिना को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. —— 55 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार पलासी. पलासी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर बेलसरी गांव के पीपल चौक के समीप से एक बाइक सवार व्यक्ति से 55 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर में मनोज कुमार साह गांव बेलसरी वार्ड संख्या 05 बताया जाता है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——- सड़क दुर्घटना में तीन घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में विभिन्न गांव के तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में गडहरा गांव के मनोहर मंडल, कंचन देवी व पोखरिया गांव का सुंदर कुमार शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि उक्त घायलों में गडहरा गांव के दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. —— सर्पदंश से दो बेहोश, इलाज जारी पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को दो व्यक्ति भतौजा गांव के रामदेव सिंह व जलालगढ़ गांव के मो बाबुल सर्पदंश के शिकार हो गये. परिजनों ने दोनों व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें