लड़की के अपहरण को लेकर हुई मारपीट

नाबालिग पुत्री के अपहरण के प्रयास का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 7:46 PM

दर्जनों लोग घायल, प्राथमिकी दर्ज

2- प्रतिनिधि, नरपतगंज

प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के गढ़िया वार्ड संख्या 10 में रविवार को नाबालिग के अपहरण के प्रयास के विरोध में दो पक्षों में मो एजाज व मो इसराइल के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें महिला सहित दर्जन भर लोग घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया. घायल में खैरा पंचायत के गढ़िया वार्ड संख्या 10 निवासी मो इजराइल पिता सिराजउद्दीन, मो इसराइल, मो सिराजुद्दीन, मो गुफरान, सफीना खातून, शबाना खातून व अन्य बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार को एक नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास के दौरान विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. जहां देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर हुए मारपीट में दर्जन भर लोग घायल हो गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

———-

सेविका को मिली एफआरएस इंट्री की जानकारी

:3-प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन पलासी में शनिवार को आंगनबाड़ी सेक्टर 02 की सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से लाभुकों को टीएचआर वितरण के लिये फेस रेकॉग्निजेशन सिस्टम एंड केवाइसी के द्वारा योग्य लाभुक गर्भवती, धात्री, कोपुषित, अतिकुपोषित को इंट्री करने की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षक के रूप में मौजूद प्रणव कुमार ने बताया कि टीएचआर वितरण के लिए सेविकाओं का आधार मोबाइल से लिंक करने की जरूरी है. इस क्रम में उन्होंने पोषण ट्रैकर एप में लाभुकों को इंट्री कर एफआरएस संबंधित सेविकाओं को विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक प्रणव कुमार, एलएस बबिता कुमारी, सेविका रोजी बेगम, जुबेरा, शाहीन कमर, तरन्नुम आरा, सुलेखा देवी, रेणु देवी, अनित देवी, गुलशन आरा, नूरानी खानम, कहकशां, गुलराना तबस्सुम, पूनम देवी, नासरीन सहित अन्य मौजूद थे. इस अवसर पर बीसीएम प्रणव कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण 20 दिसंबर तक चलेगा.

——

सड़क दुर्घटना में दो घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र में बीते शनिवार की संध्या सड़क दुघर्टना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में गोपालनगर गांव का मो अतीक व बरहट गांव का साजिद शामिल है. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पलासी लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया है.

——-

नशे की हालत में हंगामा करते दो गिरफ्तार

:4- परवाहा.बौसी पुलिस ने शनिवार की संध्या नशे के हालत में हंगामा करते हुए दो युवक को हिरासत में लिया. पकड़ाये दोनों युवक बौसी थाना क्षेत्र के लकुनमा वार्ड संख्या 06 निवासी बिनोद मंडल व संजीत मंडल शामिल है. गिरप्तार दोनों युवक का मेडिकल जांच किया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरप्तार दोनों युवक को थानाध्यक्ष विकास पासवान ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बातें कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version