भूमि विवाद में मारपीट
थाना में मामला दर्ज
पलासी. थाना क्षेत्र के भदौना थाकी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर दो पक्षों द्वारा पलासी थाना में दो अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष के मो रकीम उद्दीन ने पलासी थाना कांड संख्या 158/24 दर्ज प्राथमिकी के तहत आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें मो जमील, दिलशाद, बीबी निखत, बीबी रासेदा, बीबी नैनसी, बीबी हैरून शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के मो जमील ने पलासी थाना कांड संख्या 159/24 दर्ज प्राथमिकी के तहत 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें मो रकीम उद्दीन, नईम उद्दीन, मो निजाम, मो सद्दाम, मो तहजीब, मो सरफराज, मो अबु कलाम,अबु बकर, बीबी अंजुला खातुन,नुरजहा, बीबी साजीदा शामिल हैं.
टीसी नहीं देने पर अभिभावकों ने सरकारी दस्तावेज को किया क्षतिग्रस्त
पलासी.
प्रखंड क्षेत्र के उमवि कुजरी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नुरी प्रवीण ने बच्चों का टीसी मांगने व नहीं देने पर सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने व सरकारी दस्तावेज को फाड़ देने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के चार लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे मो मिन्हाज, मो इस्माईल, मुमताज, मिकाईल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 27 अप्रैल को में विद्यालय में काम कर रही थी. इसी क्रम में मो मिन्हाज,मो इस्माईल, मुमताज,मो मिकाइल ने विद्यालय में आकर मो मिन्हाज ने बोला कि मेरा बेटा मुन्ना का टीसी दो. रजिस्टर खोलकर देखा तो उनका नाम विद्यालय पंजी में नहीं था. जिसमें मैं बोली कि टीसी नहीं दे पायेंगे. इतना कहते हीं उक्त लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. साथ ही सरकारी दस्तावेज को चीर फाड़ डाला. पीड़िता प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने पलासी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.15 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार पलासी.
पलासी पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर पलासी डाक बंगला के समीप से एक व्यक्ति को 15 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बरामद शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी राजेश कुमार राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है