भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

पीड़ित के आवेदन पर दर्ज किया मामला

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:28 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कोढैली गांव के जयप्रकाश मंडल ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दिनेश मंडल, धनेश्वर मंडल, बिनोद मंडल, सिंहेश्वर मंडल डकैता व विन्देश्वर मंडल गांव कोढैली शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

——-

मारपीट में चार लोग घायल

पलासी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बागमारा गांव का नुसरत,बरहट गांव का हुस्न आरा, ककोडवा गांव के अफजल,फूलसारा गांव के नाजमीन निशा शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

——–

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

पलासी. प्रखंड के अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में रविवार को तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कुजरी गांव के हीना प्रवीण, गोपालनगर गांव के नुरजहां व जैफुल शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version