भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

गंभीर रूप से घायल लोगों को किया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:11 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंज

प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के वार्ड संख्या 12 खाब्दह मझवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के रेफर कर दिया गया है. घायलों में रेवाही पंचायत के खाब्दह मझवा वार्ड संख्या 12 निवासी मतेउर रहमान पिता इदरीश हाजी, मो हजरत, जिसराना खातून, मो ताहिर, मो अरसे आलम, मो अफरोज, मो शहाबुद्दीन, मो आमीन सहित अन्य बताया जा रहा है. घायल मतेउर रहमान नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में घायल में मौलाना साहिद, मो वारिस, मो अमजद ,असगर, हामिद सहित 19 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

———–

लायंस क्लब का रक्तदान शिविर आज

फारबिसगंज. अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे का 75 वां जन्म दिवस 24 जनवरी को डायमंड ईयर के रूप में मनाया जा रहा है. शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. फारबिसगंज के लायंस नेत्रालय परिसर में लायंस ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. कार्यक्रम का आयोजन फारबिसगंज केमिस्ट्री एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा. रक्तदान शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version