आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बैरगाछी थाना क्षेत्र की बसंतपुर पंचायत के मानिकपुर वार्ड संख्या 09 में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:11 PM

प्रतिनिधि, अररिया. बैरगाछी थाना क्षेत्र की बसंतपुर पंचायत के मानिकपुर वार्ड संख्या 09 में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग व्यक्ति को स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां इलाज के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन सहित स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधक के द्वारा घटना की सूचना बैरगाछी थाना पुलिस को दी गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बैरगाछी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी है. वहीं मृतक की पहचान बसंतपुर पंचायत के मानिकपुर वार्ड संख्या 09 निवासी हुसैन अज्जू के 60 वर्षीय पुत्र जहीर हुसैन बताया जा रहा है. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब बैरगाछी थाना क्षेत्र के मानिकपुर फील्ड में मृतक के पुत्र नबी हुसैन व अहमद के पुत्र के बीच हंसी मजाक के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अहमद हुसैन व उनकी पत्नी सहित चारों पुत्र मृतक जहीर के घर पर पहुंच गये. जहीर को बुरी तरीके से मारपीट करने लगे, शोर शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को शांत करवाते हुए पिटाई से गंभीर रूप से घायल जाहिर हुसैन को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल मो जहीर को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में मृतक के परिजन सहित स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचने लगे. जहां परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो उठा. वहीं मामले को लेकर बैरगाछी थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम को भेज कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version