पलासी. पलासी गांव के दीपक कुमार मांझी ने आपसी विवाद में गाली-गलौच, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें नीरज कुमार मांझी, मनोज कुमार मांझी गांव धनगामा व अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
———-बाइक की ठोकर से बालक घायल
कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक पर गुरुवार को एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे चार वर्षीय बालक को ठोकर मार दी. जिससे डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी बालक मो रेहान पिता मो इंतखाब गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी कुर्साकांटा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने बताया कि घायल बालक खतरे से बाहर है और इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है