भूमि विवाद में मारपीट, छह घायल
घायलों का चल रहा इलाज
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मृदौल पंचायत के वार्ड संख्या 13 सिमराही में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल में सिमराही वार्ड 13 निवासी भारत लाल यादव पिता स्व अनूप लाल यादव, कंचन देवी पति विनोद यादव व रानी कुमारी पिता सिकंदर यादव सहित अन्य बताया जा रहा है जबकि चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भारत लाल यादव व रानी कुमारी को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ——– कुनकुन देवी उवि में लोगों ने किया रक्तदान 9-प्रतिनिधि, नरपतगंज टीम सेवक बंधु के द्वारा रविवार को नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा स्थित कुनकुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण दास, फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव, पूर्व मुखिया संजय सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. टीम सेवक बंधु के बैनर तले कुल 40 यूनिट ब्लड लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया. टीम सेवक बंधु एक सामाजिक संस्था है,जो ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता का बेहतरीन कार्य कर रही है. साथ ही आर्थिक रूप से लाचार लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा व स्वरोजगार के लिए भी नित कार्य करती रहती है. टीम सेवक बंधु के अध्यक्ष नीरज भगत ने बताया कि इस शिविर में लायंस ब्लड बैंक को 40 रक्तवीरों ने 40 यूनिट रक्त का संग्रह किया. जिप उपाध्यक्ष चांदनी देवी ने भी रक्तदान करके लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर विवेक यादव, प्रिंस कुमार, पप्पू प्रिंस, चंदन बिट्टू, चंदन चक्रवर्ती, आशीष यादव, सोनू, सत्यवान मालाकार, प्रिंस कुमार, अमित अमन लक्की गुप्ता, अनिकेत सिंह, गौरव रक्षित, राजा शर्मा, बजरंग गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है