फोटो-4- थाना में आवेदन देते घायल पति-पत्नी. प्रतिनिधि, भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के विषहरिया पट्टी वार्ड संख्या 01 में जमीन कब्जा करने को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को पीड़ित देवनंदन मेहता की पत्नी 55 वर्षीय सुनीता देवी ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि निजी खेत में धान की रोपाई के लिए मजदूरों को देखने के क्रम में खेत में गयी थी. उसी क्रम में ज्योति बाला पति राजेश मेहता, राजेश मेहता पिता शिवनंदन मेहता, राकेश मेहता पिता शिवनंदन मेहता सभी विषहरिया पट्टी वार्ड संख्या 02 पंचायत धनेश्वरी के जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर दबिया, लाठी डंडा व लोहे के रॉड से बर्बरतापूर्ण तरीके से प्रहार किया. जिससे मेरे माथा पर गंभीर रूप से जख्म हो गये व मैं बेहोश हालत में जमीन पर गिर पड़ी. इसी क्रम में मेरे गले से दो भर की सोने की चेन व मेरे पास दो हजार रुपये जो मजदूरी का पैसा था छीन लिया व गंदी-गंदी गाली देने लगा. इस बीच मेरे पति शोरगुल की आवाज सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी इन सभी नामित व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से दबिया व लोहे के रॉड से प्रहार करने लगा. जिससे मेरे पति बुरी तरह से जख्मी होकर बेहोश हो गया. तभी ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पहुंचे व इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सक के देखरेख में प्राथमिक उपचार कर घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के राकेश मेहता पिता शिवनंदन मेहता का अस्पताल में इलाज जारी है. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार नें बताया दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है. घटनास्थल पर जांच कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है